letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de khudaya ishq - arijit singh, shilpa rao, amit trivedi & kumaar

Loading...

[arijit singh & shilpa rao “khudaya ishq” के बोल]

[intro: arijit singh]
लाख सितारों की एक थी दुआ
दिल पे तभी तो ज़ोर ना चला

[chorus: arijit singh]
ख़ुदाया, इश्क़ रे, इश्क़ रे, इश्क़ रे
ख़ुदाया, इश्क़ होते-होते हो गया
ख़ुदाया, इश्क़ रे, इश्क़ रे, इश्क़ रे
ख़ुदाया, इश्क़ होते-होते हो गया

[verse 1: shilpa rao]
मैं तो लूं सब सांसें अब तेरे नाम की
इक तू ही बस मेरा, दुनिया किस काम की
चढ़े हैं तेरे रंग, के अब तेरे संग, ये लागे मन मेरा जोगिया
ख़ुदाया, इश्क़ होते-होते हो गया

[chorus: arijit singh]
ख़ुदाया, इश्क़ रे, इश्क़ रे, इश्क़ रे
ख़ुदाया, इश्क़ होते-होते हो गया (ख़ुदाया)

[verse 2: arijit singh, shilpa rao]
हो, तेरी-मेरी इश्क़ कहानी, जैसे दरिया का बहता पानी
समझेगा ना कोई, है ये बात रूहानी
हो, मेरे दिल के लफ्ज़ चुराके, कहती है नज़र दीवानी
इक तू नया-नया सा और दुनिया लगे पुरानी
[bridge: arijit singh]
सारी तारीखों पे हक है तेरा
और क्या मैं चाहूँ, तू है मेरा

[chorus: arijit singh]
ख़ुदाया, इश्क़ रे, इश्क़ रे, इश्क़ रे
ख़ुदाया, इश्क़ होते-होते हो गया
ख़ुदाया, इश्क़ रे, इश्क़ रे, इश्क़ रे
ख़ुदाया, इश्क़ होते-होते हो गया

[verse 3: shilpa rao]
मैं तो लूं सब सांसें अब तेरे नाम की
इक तू ही बस मेरा, दुनिया किस काम की
चढ़े हैं तेरे रंग, के अब तेरे संग, ये लागे मन मेरा जोगिया
ख़ुदाया, इश्क़ होते-होते हो गया

[chorus: shilpa rao, arijit singh]
ख़ुदाया, इश्क़ रे, इश्क़ रे, इश्क़ रे
ख़ुदाया, इश्क़ होते-होते हो गया
ख़ुदाया, इश्क़ रे, इश्क़ रे, इश्क़ रे
ख़ुदाया, इश्क़ होते-होते हो गया

[outro: shilpa rao, arijit singh]
ख़ुदाया, इश्क़ होते-होते हो गया
ख़ुदाया, इश्क़ होते-होते हो गया

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...