letra de aahista - arijit singh & jonita gandhi
Loading...
तुम, मिलो रोज़ ही
मगर, है ये बात भी
मेरे होना आहिस्ता-आहिस्ता
मेरे होना आहिस्ता-आहिस्ता
तुम, मेरे हो रहे, या हो गए, या है फ़ासला
पूछे दिल तो कहूँ मै क्या भला
दिल सवालों से ही ना दे रुला
होता क्या है आहिस्ता-आहिस्ता
होना क्या है आहिस्ता-आहिस्ता
दूरी ये कम ही ना हो
मै नींदों में भी चल रहा
होता है कल बेवफा
ये आता नहीं चल रहा
लाख वादे जहाँ के झूठे है
लोग आधे जहाँ के झूठे है
मेरे होना आहिस्ता-आहिस्ता
मेरे होना आहिस्ता-आहिस्ता
मैंने बात, ये तुमसे कहनी है
तेरा प्यार, ख़ुशी की टहनी है
मैं शाम, सहर अब हँसता हूँ
मैंने याद तुम्हारी पहनी है
मेरे होना आहिस्ता आहिस्ता
होता क्या है आहिस्ता-आहिस्ता
होना क्या है आहिस्ता-आहिस्ता
letras aleatórias
- letra de opps - gabriel drago
- letra de in the mode - dante blak
- letra de don't walk away - molly jane burke
- letra de frozen arena - sunquake
- letra de stfu - dremo
- letra de domain - musical blades
- letra de 3am in la - ebenezer
- letra de psychic girl - reptilians from andromeda
- letra de go away - cat burns
- letra de foreign car - merky ace