letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de thodi jagah (from "marjaavaan") - arijit singh feat. tanishk bagchi

Loading...

थोड़ी जगह देदे मुझे, तेरे पास कहीं रह जाऊँ मैं
खामोशियाँ तेरी सुनूँ और दूर कहीं ना जाऊँ मैं
अपनी ख़ुशी देके मैं तुझे, तेरे दर्द से जुड़ जाऊँ मैं

मिला जो तू यहाँ मुझे, दिलाऊँ मैं यक़ीं तुझे
रहूँ होके तेरा सदा, बस इतना चाहता हूँ मैं

थोड़ी जगह देदे मुझे, तेरे पास कहीं रह जाऊँ मैं
खामोशियाँ तेरी सुनूँ और दूर कहीं ना जाऊँ मैं

हूँ बेसहारा तेरे बिना मैं, तू जो ना हो तो मैं भी नहीं
देखूँ तुझे यारा, जितनी दफ़ा मैं, तुझ पे है आता मुझको यक़ीं
सबसे मैं जुदा होके अभी, तेरी रूह से जुड़ जाऊँ मैं

मिला जो तू यहाँ मुझे, दिलाऊँ मैं यक़ीं तुझे
रहूँ होके तेरा सदा, बस इतना चाहता हूँ मैं

थोड़ी जगह देदे मुझे, तेरे पास कहीं रह जाऊँ मैं
खामोशियाँ तेरी सुनूँ और दूर कहीं ना जाऊँ मैं

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...