letra de kalank (bonus track) - arijit singh feat. shilpa rao
छुपा भी ना सकेंगे
बता भी ना सकेंगे
हुए हैं यूँ तेरे प्यार में पागल पिया
जो तेरे ना हुए तो
किसी के ना रहेंगे
के अब ना किसी और से लागे जिया
हज़ारों में किसी को तक़दीर ऐसी
मिली है इक राँझा और हीर जैसी
ना जाने ये ज़माना
क्यूँ चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
ठोकर पे दुनिया है, घर बार है
दिल में जो दिलबर का दरबार है
सजदे में बैठे हैं जितनी दफ़ा
वो मेरे मन्नत में हर बार है
उसी का अब ले रहे हैं
नाम हम तो साँसों की जगह
क्यूँ जाने एक दिन भी लागे
हमको बारा मासों की तरह
जो अपना है सारा, सजनिया पे वारा
ना था मेरे किसी और का आँचल पिया
हज़ारों में किसी को तक़दीर ऐसी
मिली है एक राँझा और हीर जैसी
ना जाने ये ज़माना
क्यूँ चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं गहरा तमस, तू सुनहरा सवेरा
मैं तेरा, हो मैं तेरा
मुसाफिर मैं भटका, तू मेरा बसेरा
मैं तेरा, हो मैं तेरा
तू जूगनू चमकता, मैं जंगल घनेरा
मैं तेरा
हो पिया मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, हो मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा
letras aleatórias
- letra de replay - denna (esp)
- letra de blijf bij mij - nick kruit
- letra de закон ньютона (newton's law) - r3wenant
- letra de silence - sgàile
- letra de hauptsache nicht alleine - berq
- letra de progreso or die - belzeta
- letra de jacob killed a cat (reimagined) - kevin atwater, jake minch
- letra de oh my poor baby - the supremes
- letra de stygian - phoenix james
- letra de моя гитара (my guitar) - чили (chi-lll)