
letra de uske bina mai - arijit saikia
Loading...
यह हसीन चेहरा हँसते रहे पूरे दिन
ये लंबी ज़ुल्फ़ें उड़ते रहें पूरे दिन
यह हसीन चेहरा हँसते रहे पूरे दिन
ये लंबी ज़ुल्फ़ें उड़ते रहें पूरे दिन
कैसे शुरू करूँ बातें उससे
कैसे कहूँ चाहता हूँ तुझको
कैसे जियूँगा उसके बिना मैं
उसके बिना मैं
कैसे शुरू करूँ बातें उससे
कैसे कहूँ चाहता हूँ तुझको
कैसे जियूँगा उसके बिना मैं
उसके बिना मैं
याद है वो पल जब बातें करने को तरसते थे
याद है वो पल जब मुलाक़ातें करने को तरसते थे
धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी थी कि नज़रअंदाज़ करने लगे
धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी थी कि नज़रअंदाज़ करने लगे
कैसे किया तूने अनदेखा मुझको
क्यों तूने रुलाया मुझको
अब कैसे जियूँगा तेरे बिना मैं
तेरे बिना मैं
कैसे किया तूने अनदेखा मुझको
क्यों तूने रुलाया मुझको
अब कैसे जियूँगा तेरे बिना मैं
तेरे बिना मैं
letras aleatórias
- letra de star in the chi (jones) - z saj
- letra de drip - neakee
- letra de worried devil blues - tampa red
- letra de tiktok wrap - noface kalin
- letra de mr - dc the don
- letra de your skin - astray valley
- letra de rađalo se, krstilo - nada topčagić
- letra de do you want me? - aegis
- letra de self mutilation - swagdisease
- letra de ностальгия (nostalgy) - kiryushah