letra de shor - arijit anand
Loading...
[arijit anand “shor” के बोल ]
[chorus]
आज शोर मेरा, न सुने है जहाँ
कल सुनेगा मेरे, सन्नाटे भी
आज राह मेरी, मै चलू तन्हा
कल चलेगी मेरे संग भीड़ भी
[verse 1]
वक़्त बीतेगा ही, इसको है बीतना
आसमाँ दो मुझे, उसपे है लिखना
आनधिया आएंगी, मुझको ले जाएंगी
उस शहर मे जहा, है मुझे रहना
जिस शहर मे खुशी मुफ़्त है मिले
आँसुओ की वजह, हो सुकून
मर्ज़िया ही चले, रोक-टोक न हो
दिल करे जो करू, न रुकु
[verse 2]
गूँजा सा मै तारा हु, रो रहा बेचारा यहा
हु मै ज़मीन पे मगर, घर आसमान
मेरी जो कहानी है, सबको ही सुनानी मुझे
दिल मे मेरे, कब तक इन्हे, रखूँगा मै?
जग-जग के राते बिताई, चन्दा से करके लड़ाई
है क्यू तू बाथ वहा पे? तू तो है मेरी जगह पे
[chorus]
आज शोर मेरा, न सुने है जहाँ
कल सुनेगा मेरे, सन्नाटे भी
आज राह मेरी, मै चलू तन्हा
कल चलेगी मेरे संग भीड़ भी
letras aleatórias
- letra de iggady (remix) - lil nei
- letra de 좋겠어 (i wish) - esna
- letra de psychopxth - xénothecreator
- letra de heal you - sinéad harnett
- letra de lay down today - dj paul
- letra de c'est pas ta faute moha - la rumeur
- letra de georgie pie - lavender country
- letra de lost girl - blue foundation
- letra de revival - entities
- letra de i dunno what love is - not what we seem