
letra de khwaab - arijit anand
[arijit anand “khwaab” के बोल]
[verse 1]
हाँ, तेरी गली में चाँद भी बहका जाए
तेरे सामने वो शरमाए
है काजल भी सतरंगी-सा बन जाए
तेरी आँखों में ये जब समाए
[pre-chorus]
तू परियों जैसी, मन कहे
कितना भी कह लो, कम लगे
[chorus]
ख़्वाब हो मेरे, राज़ हो मेरे
सौ दुआ करी तो आज हो मेरे
ख़्वाब हो मेरे, राज़ हो मेरे
सौ दुआ करी तो आज हो मेरे
[post-chorus]
mm-mm-mm, mm-mm
नन-ना-रा, नन-ना-रा
ओ, ओ-ओ, ओ-ओ-ओ
ओ, ओ-ओ, ओ-ओ-ओ
[instrumental break]
[verse 2]
तू आ गया, ग़म बह गया
मैंने तराशे हैं थोड़े से पल प्यार के
तुमने करी यूँ रोशनी
हमको तो दिखता नहीं कुछ तेरे सामने
तू आ गया, ग़म बह गया
मैंने तराशे हैं थोड़े से पल प्यार के
तुमने करी यूँ रोशनी
हमको तो दिखता नहीं कुछ तेरे सामने
[pre-chorus]
तुझे चादरों-सा मैं ओढ़ूँ तो तुझमें
ये दुनिया सिमट जाती है
मेरी आँखों से बस तेरी आँखों तक ही
ये दुनिया तो रह जाती है
[chorus]
ले रहा हूँ जो, साँस हो मेरे
छेड़ जाऊँ जो, साज़ हो मेरे
ख़्वाब हो मेरे, राज़ हो मेरे
सौ दुआ करी तो आज हो मेरे
[post-chorus]
mm-mm-mm, mm-mm
नन-ना-रा, नन-ना-रा
ओ, ओ-ओ, ओ-ओ-ओ
ओ, ओ-ओ, ओ-ओ-ओ
letras aleatórias
- letra de ja odlazim - verica šerifović
- letra de trappola - xhotourlife
- letra de interlude (from eliminate live at lost lands 2023) [mixed] - id
- letra de don't cross us - soullxss, blade.blast
- letra de live life /life good ft ai coi leray - ynkeumalice
- letra de wild wild west - blacc zacc
- letra de silent - buzzyyyybee
- letra de エデンノアート (eden-no arts) - sohbana
- letra de наркофедерация (the drug federation) - stickyflow
- letra de пержы - myerssquad, qqwayne, sergoing, ilushqa