letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de ghar - anurag saikia, varun jain, kausar munir & romy

Loading...

[varun jain & romy “ghar” के बोल]

[verse 1: varun jain]
ऐ ख़ुदा तू ही बता अब किसको बतलाऊँ
खो गया मेरा पता, अब मैं कहाँ जाऊँ
तेरी नगरी, तेरी डगरी, तेरे ही पैयाँ
जो तू रस्ता ना दिखाए, मैं कहाँ जाऊँ

[pre-chorus: romy]
घर का दरवाज़ा बुलाए मुझे सुबहोशाम
घर की दीवारें पुकारें देखो मेरा नाम

[chorus: varun jain]
चल मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे
चल मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे
तेरी चौखट, तेरी छत और तेरी ही छैयाँ
चल मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे
बस मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे

[verse 2: varun jain]
जो किसी के ना रहे, वो किसे अपना कहे
यादों में किसकी वो हँसता रहे
जो कहीं का ना रहे, वो कहाँ थक कर रुके
बाहों में किसकी वो रोता रहे

[pre-chorus: romy]
हाँ, तेरा अंबर, तेरा सागर, तेरी है दुनिया
दे दे मुझको बस तू मेरे गाँव की गलियाँ
[chorus: varun jain & romy]
चल मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे
बस मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे
तेरी चौखट, तेरी छत और तेरी ही छैयाँ
चल मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे
चल मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे
चल मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे
चल मुझे ले चल ख़ुदा अब तू घर को मेरे

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...