
letra de main thak gaya - anurag ranga & abhishek raina
Loading...
एक और दिन गुज़र गया
सोचा था जो, वो न किया
एक और पल बस थम गया
देेखा जो पीछे, सब मिट गया
सोच के खुद को, बदल लिया
जान के खुद को, गुमराह किया
मैं थक गया
मैं थक गया
मैं थक गया
मैं थक गया
एक शक्श है जो, आईने में
जीता था मुझमे, हर घड़ी में
एक शक्श है जो, आईने में
जीता था मुझमे, हर घड़ी में
शायद मैं इसको, जानता हूँ
हर पल मैं इसको, मांगता हूँ
अभी यहीं था, खो गया
ढूंढता हूँ, मैं इसको हर जगह
जीना सीख लिया मैंने
हो खुशियाँ, सपनों से बंधी जैसे
अब मैं उड़ना चाहता हूँ
हौशले जुड़े हैं उम्मीद से
letras aleatórias
- letra de swing sweet pussycat - the atomic fireballs
- letra de open the door - vell (r&b)
- letra de crushed black velour - r i l e y (r&b)
- letra de do you know? - x-treme the builder
- letra de amigo - shotas
- letra de a day called zero - the sugarcubes
- letra de don't break my heart - macy rodman
- letra de liquid jesus - crashdïet
- letra de in spite of herself - the nixons
- letra de take mine - yg hootie