letra de koyaliya gati hain - anuradha paudwal
कोयलिया गाती हैं
पायलिया छनकाती हैं
कोयलिया गाती हैं पायलिया
छनकाती हैं
सर्द हवा जब आती हैं
सुई चुभा के जाती हैं
नदिया के पानी ने छुआ
कैसे बताओ क्या हुआ
कोयलिया गाती हैं पायलिया
छनकाती हैं
सर्द हवा जब आती हैं
सुई चुभा के जाती हैं
नदिया के पानी ने छुआ
कैसे बताओ क्या हुआ
कोयलिया गाती हैं
मीठा मीठा दर्द हैं
मीठी मीठी प्यास है
चढ़ती जवानी का
पहला एहसास हैं
मीठा मीठा दर्द हैं
मीठी मीठी प्यास है
चढ़ती जवानी का
पहला एहसास हैं
बाहों में समेट लु
महकी बहार को
दिल कहे रोक लू
नदिया की धार को
डोलो तुम बलखाओ
बिन कारन लहराओ
नदिया के पानी ने
छुआ कैसे
बताओ क्या हुआ
कोयलिया गाती हैं
थोड़ी थोड़ी आग हैं
भीगा भीगा एजी हैं
दसे तन्हाईया
कोई नहीं सैग हैं
थोड़ी थोड़ी आग हैं
भीगा भीगा एजी हैं
दसे तन्हाईया
कोई नहीं सैग हैं
साँसे है धुंआ धुंआ
जलता है मन मेरा
लहरों के बीच मैं
सुलगे बदन मेरा
रह रह के घबराऊ
जाल में न जल जाऊ
नदिया के पानी ने कैसे
बताओ क्या हुवा
कोयलिया गाती हैं
पायलिया छनकाती हैं
सर्द हवा जब आती हैं
सुई चुभा के जाती हैं
नदिया के पानी ने
छुआ कैसे बताओ क्या हुआ
कोयलिया गाती हैं
letras aleatórias
- letra de let go - kade mcalli
- letra de me traiciono - ander
- letra de alarms - yvncc
- letra de датфил (datfeel) - nerazberikha
- letra de when bae buys you mafia60 - fleaf, jaared
- letra de goddamn rollerbladers - boris the sprinkler
- letra de tu política - ni voz ni voto
- letra de ธรรมดา - diamond mqt
- letra de 哈囉 (hello) (live at macpherson stadium 2016) - aga 江海迦
- letra de $200k - db kash