letra de hum to the anjaane - anuradha paudwal
हम तो थे अनजाने
हम तो थे अनजाने
हम दोनों ये न जाने
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
हम तो थे अनजाने
हम दोनों ये न जाने
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
प्यार की कोई जात नहीं है
न कोई इसकी बोली
प्यार की कोई जात नहीं है
न कोई इसकी बोली
नज़र तो पढ़ले नज़र की
बोली बिना कुछ बोले हमजोली
न कुछ सोचे न
कुछ समझे यार
यार दिलबर यार आँखें
चार कर बैठे
यार दिलबर यार आँखें
चार कर बैठे
हम तो थे अनजाने
हम दोनों ये न जाने
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
आप कुछ बोलो हाँ हाँ
हाँ हमजोली हाँ लगता
थोड़ा समझ रहे हो
ख़्वाब में भी न सोचा
था के हम ऐसे मिल जाएंगे
ख़्वाब में भी न सोचा
था के हम ऐसे मिल जाएंगे
दो डाली के फूल
एक डाली में खिल जायेंगे
न कुछ सोचे न कुछ समझे
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
हम तो थे अनजाने
हम दोनों ये न जाने
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
यार दिलबर यार कब
हम प्यार कर बैठे
letras aleatórias
- letra de ares - piwi
- letra de prepáčte cigáni - uchylaci
- letra de like that - spectre (rapper)
- letra de when everything's right, it feels wrong - aiko (cze)
- letra de первокурсникам (to the first-year students) - wolfram
- letra de cnb disstrack!!!!!!!!!!!! - scawy
- letra de starstruck - k0h
- letra de luvmyfans3 - młody roli
- letra de journey to freedom - infurnopawz
- letra de edge of the earth (traducción al español) - thirty seconds to mars