letra de adayein bhi hai/अदाएं भी है - anuradha paudwal & kedarnath bhattacharya
अदाएं भी है
मोहब्बत भी है
शराफत भी है
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो ज़ालिम अदा
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में
अदाएं भी है
मोहब्बत भी है
नज़ाकत भी है
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो मासूमियत
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में
न पूछो मेरा दिल कहाँ खो गया
तुझे देखते ही तेरा हो गया
आँखों में तू, मेरे ख्वाबों में तू है
यादों के महके गुलाबों में तू है
वो सहमी नज़र
वो कमसिन उमर
चाहत भी है
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो मासूमियत
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में
साँसों की बहती लहर रूक गयी
मुझे शर्म आई नज़र झुक गई
के हम उनके कितने क़रीब आ गए
ये सोच के हम तो घबरा गए
वो बांकपन
वो दीवानगी
इनायत भी है
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो ज़ालिम अदा
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में
मोहब्बत की दुनिया बसाने चला
तेरे लिए सब भूलाने चला
ख़ुशबू कोई उसके बातों में है
हर फैसला उसके हाथों में है
वो महका बदन
वो शर्मीलापन
नज़ाकत भी है
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो ज़ालिम अदा
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में
अदाएं भी है
मोहब्बत भी है
नज़ाकत भी है
मेरे मेहबूब में।
letras aleatórias
- letra de circus - rp kiski
- letra de s.i.c.q. - tiffany blade
- letra de no one needs - 44neverluv
- letra de take it easy - sadé awele
- letra de shukriya - vijay dada
- letra de blood moon - josiah and the bonnevilles
- letra de mamuna tribe - lil spooky
- letra de vortices - origin of darkness
- letra de prft_p_vc.error404 - rodrigo alexandre o_o
- letra de tamsoje - justinas jarutis