
letra de excel sheet - ansh4sure
[ansh4sure “excel sheet” के बोल]
[intro]
अरे भाई साहब, ये तो banger है यार
[verse 1]
तेरे दिल के धोखे खा-खा के मैंने है अपना पेट भरा
मैंने दर्ज करा, report दी फिर भी मिलता नी अब चैन कहाँ
अब ले-ले करवट, सोता ना, सोचूं, “तू सोचेगी अब क्या?”
ये कैसा लड़का? करता message नी फिर कहता, “ghost करा”
मैंने मन-वन में है बहुत कहा, तेरे तन-वन पे है बहुत लिखा
मोह लज्जा आवे कहने में, तारीफों की मैं road बनाके
बैठा हूँ, अब रहता हूँ मैं तेरे इन खयालों में
बहता उस सागर में भरा जो तेरे इन सवालों से
[pre-chorus]
मैं excel sheet बना दूँ
तेरी तारीफों की
मैं आजकल सीख रहा हूँ
तेरे तरीके भी
[chorus]
मन बावरा ये आगे-पीछे डोले तेरे
बावरा ये आगे-पीछे डोले तेरे
हाँ, डोले तेरे
हाँ, डोले तेरे
मन बावरा ये आगे-पीछे डोले तेरे
बावरा ये आगे-पीछे डोले तेरे
हाँ, डोले तेरे
हाँ, डोले तेरे
[verse 2]
हाँ, मैं तो zone में नहीं, थोड़ा सा lonely सही
मैं तो loan लेके अल्फ़ाज़ कहदूँ थोड़ा ज़ोर से सही
के तू गौर ना करे इन मेरे बोलों पे कभी
कहीं भड़काती तुझे तेरी flatmate? तेरी दोस्त तो नहीं?
या कोई ex पड़ा तेरे phone में जो दे रहा toxic से काफी चोंचले
मेरी बात मान जाना आज रात कर बातें ले थोड़ी सी close से, आजा
मैं भर के दो जाम रखूँगा, हर एक कश पे तेरा नाम मैं लूँगा
ना प्यार के smoke में गायब हो जाऊँ, exhaust चला, इंतज़ार करूँगा
[chorus]
मन बावरा ये आगे-पीछे डोले तेरे
बावरा ये आगे-पीछे डोले तेरे
हाँ, डोले तेरे
हाँ, डोले तेरे
मन बावरा ये आगे-पीछे डोले तेरे
बावरा ये आगे-पीछे डोले तेरे
हाँ, डोले तेरे
हाँ, डोले तेरे
letras aleatórias
- letra de larso les cloclos - s1f
- letra de dinero - milzisking
- letra de san cristóbal - mal blum
- letra de slap my elbow - s.mouse
- letra de you cant flex on me - swervex8ø8
- letra de my baby just care for me - nina simone
- letra de pantywaister - jbdubs
- letra de la ultima cena - sr. chinarro
- letra de sozin - lpa.-. - jader
- letra de shit negro! - ak´balone