letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de kehna tumse - ankita majumder, abhishek patil & amit verma

Loading...

[abhishek patil & ankita majumder “kehna tumse” के बोल]

[verse 1: ankita majumder]
जाए ना तू
कैसे मैं भुलाऊँ साथ तेरे बीती रातें, तेरे आगे
मैं ना मैं हूँ
मेरे दिल को पूछ हौले से कोई दोहरा के, क्यूँ ये भागे

[pre-chorus: ankita majumder]
फ़ासले आए क्यूँ, ओ बेलिया, वे
होता है ना यक़ीन
क्या ग़लत, क्या सही, ओ माहिया, वे
क्यूँ नहीं तू क़रीब

[chorus: ankita majumder]
साजन वे, कहना नहीं मैं, कहना तुमसे
कहना नहीं मैं, कहना तुमसे
कहना नहीं मैं, कहना तुमसे
हाँ, नहीं कहना तुमसे
कहना नहीं मैं, कहना तुमसे
कहना नहीं मैं, कहना तुमसे
कहना नहीं मैं, कहना तुमसे
हाँ, नहीं कहना तुमसे

[post-chorus: abhishek patil]
(कहना तुमसे)
(कहना तुमसे)
(कहना तुमसे)
(कहना तुमसे)
[verse 2: abhishek patil]
जिन्नी तू दूर जावे, याद तेरी आए, रे
नैना बस तुझको ढूँढे, यादें यूँ सताए, रे
बातों में तेरी बस मन मेरा उलझ जाए, रे
जाना, आ जाना के दोबारा इक हो जाए, रे

[refrain: ankita majumder & abhishek patil]
क्यूँ खाली सा पन्ना दिल का मेरे भरा नहीं
हाँ, हाँ, जाने ना दूँगा, दिल ये मेरा हारा नहीं

[pre-chorus: abhishek patil]
फ़ासले आए क्यूँ, ओ बेलिया, वे
होता है ना यक़ीन
क्या ग़लत, क्या सही, ओ माहिया, वे
क्यूँ नहीं तू क़रीब

[chorus: abhishek patil & ankita majumder]
साजन वे, कहना नहीं मैं, कहना तुमसे
कहना नहीं मैं, कहना तुमसे
कहना नहीं मैं, कहना तुमसे
हाँ, नहीं कहना तुमसे
कहना नहीं मैं, कहना तुमसे
कहना नहीं मैं, कहना तुमसे
कहना नहीं मैं, कहना तुमसे
हाँ, नहीं कहना तुमसे

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...