letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de देख लेना (dekh lena) - ankit tiwari

Loading...

[verse 1]
मैं बारिश हो जाऊँगा
तुम बादल हो जाओगी
देख लेना, देख लेना
इतना तुमको चाहूँगा
तुम पागल हो जाओगी
देख लेना, देख लेना

[pre-chorus]
कहता है सुन, ये धुप किनारा
तेरा हुआ, मैं सारा का सारा

[chorus]
देख लेना, तेरे होठों पे हमेशा
मैं हंसता ही रहूँगा देख लेना
देख लेना, भीगी जो तेरी आँखें
आँखों से मैं बहूँगा देख लेना

[verse 2]
हमम… देल तो है हर सीने में
है प्यार लेकिन मुझमें
सबसे ज़्यादा देख लेना
अपनी लकीरों में
मैं लिख लुंगी ख़ुद ही तुमको
है मेरा वादा देख लेना

[pre-chorus]
कहता है सुन, ये धुप किनारा
तेरा हुआ, मैं सारा का सारा

[chorus]
देख लेना तेरे होंठों पे हमेशा
मैं हंसता ही रहूँगा देख लेना…

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...