letra de देख लेना (dekh lena) - ankit tiwari
Loading...
[verse 1]
मैं बारिश हो जाऊँगा
तुम बादल हो जाओगी
देख लेना, देख लेना
इतना तुमको चाहूँगा
तुम पागल हो जाओगी
देख लेना, देख लेना
[pre-chorus]
कहता है सुन, ये धुप किनारा
तेरा हुआ, मैं सारा का सारा
[chorus]
देख लेना, तेरे होठों पे हमेशा
मैं हंसता ही रहूँगा देख लेना
देख लेना, भीगी जो तेरी आँखें
आँखों से मैं बहूँगा देख लेना
[verse 2]
हमम… देल तो है हर सीने में
है प्यार लेकिन मुझमें
सबसे ज़्यादा देख लेना
अपनी लकीरों में
मैं लिख लुंगी ख़ुद ही तुमको
है मेरा वादा देख लेना
[pre-chorus]
कहता है सुन, ये धुप किनारा
तेरा हुआ, मैं सारा का सारा
[chorus]
देख लेना तेरे होंठों पे हमेशा
मैं हंसता ही रहूँगा देख लेना…
letras aleatórias
- letra de nobody home - peppermint ollie
- letra de mon secours - big ty
- letra de planai - monique (lietuva)
- letra de i'm alive - sam garrett
- letra de jeżeli - otsochodzi
- letra de hungry ghost - blank books
- letra de i learned my lesson - boys of fall
- letra de fuck everything, i never matter - eric kxng
- letra de pengs in the city - osii g
- letra de welcome 2 - dreamhaus