letra de तू है की नहीं (tu hai ki nahi) - ankit tiwari
(whistle)
[verse 1]
मुझसे ही आज मुझको मिला दे
देखूं आदतों मैं तू है कि नहीं
हर सांस से पूछ के बता दे
इनके फासलों में तू है कि नहीं
[chorus]
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
(whistle)
[verse 2]
दौड़ते हैं ख्वाब जिनपे रास्ता वो तू लगे
नींद से जो आंख का है वास्ता वो तू लगे
तू बदलता वक़्त कोई खुशनुमा सा पल मेरा
तू वो लम्हा जो ना ठहरे, आने वाला कल मेरा
[chorus]
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
[verse 3]
इन लबों पे जो हंसी है, इनकी तू ही है वजह
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूं, मेरा होना बेवजह
धूप तेरी ना पड़े तो, धुंधला सा मैं लगूं
आ के सांसें दे मुझे तू, ताकि ज़िन्दा मैं रहूं
[chorus]
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
[outro]
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
(whistle)
letras aleatórias
- letra de bigfoot invents hide and seek - nick siegel
- letra de ora ngemis bali (feat. charisma indah) - xaluna
- letra de the d - ochentay7, tax millie & tymo benz
- letra de shift - heartsnow
- letra de panelák - if
- letra de backwards - sister ghost
- letra de лови моё (catch mine) - павел артемьев (pavel artemev)
- letra de part iv: witchcraft - the dishonest few
- letra de fuck plans - kendyle paige
- letra de southside shawty - alinaxl