letra de इश्क़ मुबारक (ishq mubarak) - ankit tiwari
[hook]
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
तेरी बारिशें भीगाये मुझे तेरी
तेरी हवाएं बहाये मुझे
पांव तले मेरे ज़मीनें चल पड़ी
ऐसा तो कभी हुआ ही नहीं
ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
[hook]
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
ऐसा लगता है क्यूं
तेरी आँखें जैसे
आंखों में मेरी रह गयी
कभी पहले मैंने न सुनी जो
ऎसी बातें कह गयी
तू ही तू है जो हर तऱफ मेरे
तो तुझसे परे मैं जाऊं कहां
मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
ए मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
जहां पहले पहल तू आ मिला था
ठहरा हूँ वही मैं अभी
तेरा दिल वो शहर है
जिस शहर से जाके लौटा ना मैं कभी
लापता सा मिल जाऊं कहीं तो
मुझसे भी मुझे मिला दे ज़रा
ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
[hook]
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
इश्क़ मुबारक…
letras aleatórias
- letra de high - japa
- letra de mvp vs. real name brandon - urltv
- letra de zigarrenpausenbars 5 - kollegah
- letra de grått hår - roger græsberg & foreningen
- letra de malinconia dell’eccesso - cozycarty
- letra de drippin so pretty x killkody - drippin so pretty
- letra de away - wizidocypher dml
- letra de fresh new sheets - jojo
- letra de yea yeaaa! - b3 landing
- letra de 7 uhr morgens - robert revenge