
letra de galliyan returns - ankit tiwari & manoj muntashir
[ankit tiwari “galliyan returns” के बोल]
[verse 1]
कुछ और नहीं बाक़ी मुझमें
तू जान मेरी, तू दिल है
साँसों के बिना तो जी लेंगे
पर तेरे बिना मुश्किल है
[pre-chorus]
क़िस्मतें तेरी-मेरी जुड़ी हैं
मेरे हाथों में रब ने लिखी हैं
[chorus]
तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ, गलियाँ, गलियाँ, गलियाँ
यूँ ही तड़पावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
[non-lyrical vocals]
[verse 2]
तू ऐसी बाज़ी है, ओ, यारा
जीता भी, जिस को मैं हारा भी (गलियाँ)
तू ऐसी बाज़ी है, ओ, यारा
जीता भी, जिस को मैं हारा भी
तू मेरी ग़लती है तो सुन ले
ये ग़लती होगी दोबारा भी
[pre-chorus]
जाऊँगा मैं यहाँ से कहाँ?
मेरे पाँव से लिपटी हैं
[chorus]
तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ, गलियाँ, गलियाँ, गलियाँ
यूँ ही तड़पावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
[non-lyrical vocals]
[verse 3]
रातों को तेरी ख़ातिर जगता रहा मैं क़ाफ़िर
तू ही सवेरा है मेरा
टूटा परिंदा हूँ मैं, तुझसे ही ज़िंदा हूँ मैं
तू ही बसेरा है मेरा
[pre-chorus]
ता-उमर मैं चला
तब कहीं क़दमों को हुईं हासिल
[chorus]
तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ, गलियाँ, गलियाँ, गलियाँ
यूँ ही तड़पावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
[non-lyrical vocals]
letras aleatórias
- letra de christmas will really be christmas - lou rawls
- letra de ясно (clear) - курара (kurara)
- letra de ya me vivi to - julianno sosa
- letra de have you seen the child - al jarreau
- letra de oh my oh my - kemurii, rozzah
- letra de stay - steve void & dmnds
- letra de final fantasia - platinum taste
- letra de estás con el - quevedo & wos laspalmas
- letra de cambió el cuento - cristian brawler
- letra de panic and vanish - tendon levey