letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de kaun mera - angaraag mahanta

Loading...

[chorus]
कौन मेरा? मेरा क्या तू लागे?
क्यूँ तू बाँधे मन के मन से धागे?
बस चले ना क्यूँ मेरा तेरे आगे?

कौन मेरा? मेरा क्या तू लागे?
क्यूँ तू बाँधे मन के मन से धागे?

[instrumental-break]

[verse 1]
ढूँढ ही लोगे तुम मुझे हर जगह अब तो
मुझको ख़बर है
हो गया हूँ तेरा जब से, मैं हवा में हूँ
तेरा असर है

[hook]
तेरे पास हूँ अहसास है, मैं याद में तेरी
तेरा ठिकाना बन गया अब साँस में मेरी

[chorus]
कौन मेरा? मेरा क्या तू लागे?
क्यूँ तू बाँधे मन के मन से धागे?
बस चले ना क्यूँ मेरा तेरे आगे?
कौन मेरा? मेरा क्या तू लागे?
क्यूँ तू बाँधे मन के मन से धागे?

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...