letra de guzar jayega - an initiative by indian artists - project hope
[naration 1: amitabh bachchan]
गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा
मुश्कील बहुत है मगर वक्त ही तो है
गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा
जिंदा रहने का ये जो जज्बा है फिर उभर आयेगा
गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा
माना मौत चेहरा बदलकर आयी है
माना, मौत चेहरा बदलकर आयी है
माना रात काली है भयावह है गहराई है
लोग दरवाज़ों पे रास्तों पे रुके बैठे हैं
लोग दरवाज़ों पे रास्तों पे रुके बैठे हैं
कई घबराये हैं सहमे हैं छिपे बैठे हैं
मगर यक़ीन रख
मगर यक़ीन रख ये बस लम्हा है
दो पल में बिखर जायेगा
झिंदा रहने का ये जो जज़्बा है फिर असर लायेगा
मुश्कील बहुत है मगर वक्त ही तो है
गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा
[verse 1]
बिन कहे कभी न कभी हकीकत लेती है इम्तिहान
पर खरे उतराने कि नसीहत देती भी तो है हाँ
बिन कहे कभी न कभी हकीकत लेती है इम्तिहान
पर खरे उतराने कि नसीहत देती भी तो है हाँ
उधड़ा जो पड़ा साहस ये सील जायेगा
देखते ही देखते राख से तू खिल पायेगा
[chorus]
गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा
बन्देया ये सामाँ गुजर जायेगा
गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा
बेबसी का मकाँ गुजर जायेगा
गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा
बन्देया ये समां गुज़र जायेगा
naration 2: amitabh bachchan
बाजार खाली सड़कें सुनी मोहल्ले विरान हैं
बाजार खाली सड़कें सुनी मोहल्ले विरान हैं
खौफ बरपा है हर तरफ लोग हैरान हैं
ये वो क़हर है जो दुनिया को डराने आया
ये वो क़हर है जो दुनिया को डराने आया
मगर नासमज है जो इंसान को हराने आया
इतिहास गवाह है ये मसला भी सुलझ जायेगा
इतिहास गवाह है ये मसला भी सुलझ जायेगा
जिंदा रहने का ये जो जज्बा है गुम हुआ है टूटा नहीं
जिंदा रहने का ये जो जज्बा है गुम हुआ है टूटा नहीं
यही जज्बा फिर असर लायेगा फिर उभर आयेगा
मुश्कील बहुत है मगर वक्त ही तो है
गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा
[verse 2]
मिलों दूर तक ना कोई रास्ता अगर दिखे
ऐसे में यक़ीनन कंधे हैं दोनों झुके
तेरी हैसियात कि सरेआम बोली लगेगी
अर्हद खर्च करके ही कमायेगा तू फतेह
है बदलता जब समय तो रहें भी है बदलती
उधड़ा जो पड़ा साहस ये सील जायेगा
देखते ही देखते राख से तू खिल पायेगा
[chorus]
गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा
बंदेया ये समां गुज़र जायेगा
गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा
बेबसी का मकाँ गुज़र जायेगा
गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा
बन्देया ये समां गुजर जायेगा
गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा
बंदेया ये समां गुज़र जायेगा
गुज़र जायेगा, गुज़र जायेगा
बंदेया, बंदेया
[verse 3]
पीठ करके ना बैठ तू मुश्किल वल
साईं तेरे नाल ए मिल जावेगा हल
हौसला नहीं हारिदा
हौसला नी हारिदा बन्देया
हौसला नी हारिदा बन्देया
हो जायेगा हल
letras aleatórias
- letra de fire - mr. strange
- letra de guyliner pt.2 - dorian electra
- letra de pow pow pow - yvng ballista
- letra de in the cold light of day - paul carrack
- letra de ms dhu - spinifex gum
- letra de love at its best - the whispers
- letra de up in the hills - daney king eli
- letra de i miss you in a way that love songs in 2013 can't compete - bbynascar
- letra de me love my fuck - gaza indu
- letra de coming around - lil yee