letra de alag mera yeh rang hain - amruta fadnavis feat. kaamod subhash
Loading...
हाँ, मुझे खुद पर यक़ीन है, ये कुछ ऐसा जुनून है
हाँ, मुझे खुद पर यक़ीन है, ये कुछ ऐसा जुनून है
है सारा समाँ मेरा, और ये ज़मीं, ये आसमाँ
अलग मेरा ये रंग है, मेरी खुद से ही जंग है
जीत जाऊँ ऐ खुदा, अगर तू मेरे संग है
अलग मेरा ये रंग है, मेरी खुद से ही जंग है
जीत जाऊँ ऐ खुदा, अगर तू मेरे संग है
एक वक्त था, बेख़ौफ़ सी, तितली सी जैसे उड़ती थी मैं
आज़ाद थी, बेबाक थी, अपनी ही धुन में रहती थी मैं
फिर ज़िंदगी क्यूँ रो पड़ी? बेरंग थी वो हर घड़ी
मायूस थी, गुमसुम खड़ी, दुनियाँ मेरी आँसुओं भरी
पर हार ना मानूँगी मैं, ये तो अभी शुरुआत है
अलग मेरा ये रंग है, मेरी खुद से ही जंग है
जीत जाऊँ ऐ खुदा, अगर तू मेरे संग है
अलग मेरा ये रंग है, मेरी खुद से ही जंग है
जीत जाऊँ ऐ खुदा, अगर तू मेरे संग है
letras aleatórias
- letra de come along with me with lyrics - fiepie
- letra de altar call (live) - the belonging co
- letra de my baby's off the market - the two man gentleman band
- letra de the music man - gabriella raelyn
- letra de forget it - nueki
- letra de lullaby - april divine
- letra de never was - kyle lionhart
- letra de zingara nel cuore - collage (it)
- letra de laberintos - pasajeros del viento
- letra de нефть (petrol) - iamempty