letra de उम्मीद (umeed) - amrita kak, shabab sabri
Loading...
तुझ से दूर होने का सदमा
दिल को है, दिल को है
मगर तेरे आने की उम्मीद भी है
तुझ से दूर होने का सदमा
दिल को है, दिल को है
मगर तेरे आने की उम्मीद भी है
तेरे बिन ये साँसें न चलें
तेरे बिन ये शामें न ढालें
तेरे बिन फैलेगी दिलजले, दिलजले
तुझ से दूर होने का सदमा
दिल को है, दिल को है
चाहे कितनी भी हो मज़बूरी
चाहे कितने भी उलझे रिश्ते
चाहे गम के पहार भी तूतें
मगर तेरे आने की उम्मीद भी है
तुझ से दूर होने का सदमा
दिल को है, दिल को है
तेरे बिन ये रातें कुछ नहीं
तेरे बिन इरादें कुछ नहीं
तेरे बिन मुरादें कुछ नहीं, कुछ नहीं
मालूम न रास्ता न मंज़िल
मालूम है टुटा साहिल
मालूम सफर है मुश्किल
मगर तेरे आने की उम्मीद भी है
तुझ से दूर होने का सदमा
दिल को है, दिल को है
तेरे बिन ये साँसें न चलें
तेरे बिन ये शामें न ढालें
तेरे बिन फैलेगी दिलजले, दिलजले
letras aleatórias
- letra de giuliana - numero privato
- letra de faz por merecer - kokaína preta
- letra de sultanımsan - malik həsənov
- letra de if you want - elena rud
- letra de pain of the fool - bitter camari
- letra de oh my boy - kwon eun bi (권은비)
- letra de na ku rhandza (m3 & my shawty) - francis blaz3
- letra de hangin' by a thread (original version) - shawn lee
- letra de amour et haine - seven binks
- letra de who i am - ug planet