letra de haan main nahi - amitabh poonar
Loading...
था मैं नमाज़ी, अब हूँ मैं काफ़िर
जो ख़ुदा मेरा, मुझसे यूं रूठा
क्या है नाराज़ी, मुझसे यूं आख़िर
जो मेरा साथ, तुझसे यूं छूटा
क्या समझे ख़ुद को, क्या तेरे बिन मैं नहीं
क्या समझे ख़ुद को, क्या तेरे बिन मैं नहीं
हां…मैं…नहीं….
हां…मैं…नहीं….
हां…मैं…नहीं….
हां…मैं…नहीं….
जी रहा हूँ कैसे, मैं इस जहां में
ना ख़ुशी है, ना कोई…ग़म है यहां
खड़ा हूँ आकर ऐसे मोड़ पे
राहें हैं हर तरफ़ मंज़िल कहाँ
तस्कीन-ए-दिल क्यूं, मिला ना ज़रा भी
है राहतों का आईना टूटा
इन नातवां सी, गिरहों की प्यासी
ये आग सच की, और धुंआ झूठा
क्या समझे ख़ुद को, क्या तेरे बिन मैं नहीं
क्या समझे ख़ुद को, क्या तेरे बिन मैं नहीं
हां…मैं…नहीं….
हां…मैं…नहीं….
हां…मैं…नहीं….
हां…मैं…नहीं….
letras aleatórias
- letra de thunder, baby - allegra jordyn
- letra de бред (nonsense) - джино (djino) & птаха (ptaha)
- letra de wreak havoc - kanye west
- letra de weightless floating - jaybojays
- letra de i swear (cover by the squad captains) - headmaster bear
- letra de dara nijagara - mica trofrtaljka
- letra de all 4 u - slowed down - childishmusicllc
- letra de big bird - woo jee won (우지원)
- letra de hoje eu quero me acabar - claudinei a potência do forró
- letra de é ele - drops ina