letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de tera rastaa chhodoon na - amitabh bhattacharya & anusha mani

Loading...

मेहरबानी नहीं तुम्हारा प्यार मांगा है
तुम्हें मंजूर है
तभी तो यार मांगा है
गैरों के डर से
तेरे शहर से
है कसम रिश्ता तोड़ु ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ु ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ु ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ु ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ु ना
गर ये है नहीं
तो फिर जाने प्यार क्या है
मेरी जीत है तू
किसे परवाह हार क्या है
तेरा रस्ता छोड़ु ना
छोड़ु ना मैं तेरा रस्ता छोड़ु ना
जिन्दा हूं लेकिन वो बात नहीं है
हाथों में तेरा जो हाथ नहीं है
इश्क का है नाम बड़ा
मैंने है किया काम बड़ा
करके मगर आधा छोड़ु ना
तेरे रुख से ये चेहरा मोड़ु ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ु ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ु ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ु ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ु ना
चाहत है मेरी
कुसूर नहीं है
दिल जज्बाती है
मजबूर नहीं है
सर ये भले फूट गया
जिस्म मेरा टूट गया
खुद से किया वादा तोड़ु ना
बांधू सेहरा, कफ़न ओढ़ु ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ु ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ु ना
तेरा रस्ता मैं छोड़ु ना
तेरा रस्ता छोड़ु ना
छोड़ु ना मैं तेरा रस्ता छोड़ु ना
तेरा रस्ता छोड़ु ना
हा तेरा रस्ता छोड़ु ना
ओ तेरा रस्ता छोड़ु ना
तेरा रस्ता छोड़ु ना
छोड़ु ना मैं तेरा रस्ता छोड़ु ना

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...