letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de iktara - amit trivedi

Loading...

verse
ओरे मनवा तू तो बावरा है
तू ही जाने तू क्या सोचता है
तू ही जाने तू क्या सोचता है बावरे
क्यूँ दिखाए सपने तू सोते जागते
pre-chorus
जो बरसें सपने बूँद-बूँद
नैनों को मूँद-मूँद
नैनों को मूँद-मूँद
जो बरसें सपने बूँद-बूँद
नैनों को मूँद-मूँद
कैसे मैं चलूँ
देख न सकूं
अनजाने रास्ते
chorus
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा-इकतारा, धीमे बोले कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
verse
सुन रही हूँ सुधबुध खो के कोई मैं कहानी
पूरी कहानी है क्या, किसे है पता
में तो किसी की हो के, ये भी न जानी
रुत है ये दो पल की या रहेगी सदा
किसे है पता?
किसे है पता?
pre-chorus
जो बरसें सपने बूँद-बूँद
नैनों को मूँद-मूँद
नैनों को मूँद-मूँद
जो बरसें सपने बूँद-बूँद
नैनों को मूँद-मूँद
कैसे मैं चलूँ
देख न सकूं
अनजाने रास्ते
chorus
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा-इकतारा, धीमे बोले कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...