letra de atak gaya (acoustic) - amit trivedi
Loading...
जब चलते-चलते राह मुड़े
जब जुगनू मुट्ठी खोल उड़े
जब नैन ये तोड़े rule सभी
और खुल के कर ले भूल सभी
भूल सभी, भूल सभी
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
हाय
कभी झील है तू और कभी यादों की नाव है
तू ही दिल का किनारा मेरा
कभी धूप है तू और कभी तारों की छाँव है
सारा ही है सहारा मेरा
जब बाक़ी दुनिया धुँधली लगे
जब रात भी उजली-उजली लगे
जब दिल को दुआ मालूम पड़े
और धड़कन झट से boom करे
boom करे, boom करे
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
हाय
letras aleatórias
- letra de petit papa noël - kendji girac
- letra de dzięki - klarenz
- letra de someone pull me out (rewired) - the pineapple thief
- letra de le temps - kemmler
- letra de say what you wanna - eugenio taicuz
- letra de starvin - purplesock
- letra de drink the twilight - iris lune
- letra de boom - нихто (nihto)
- letra de nur noch classics - karate andi
- letra de pull up - paula deanda