letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de iktara - amit trivedi, kavita seth & amitabh bhattacharya

Loading...

[verse 1]
ओरे मनवा तू तो बावरा है
तू ही जाने तू क्या सोचता है
तू ही जाने तू क्या सोचता है
बावरे
क्यूँ दिखाए सपने तू सोते जागते

[chorus]
जो बरसें सपने बूँद-बूँद…
नैनों को मूँद-मूँद
(नैनों को मूँद-मूँद)
जो बरसें सपने बूँद-बूँद…
नैनों को मूँद-मूँद
कैसे मैं चलूँ
देख न सकूं
अनजाने रास्ते

[hook]
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा-इकतारा, धीमे बोले कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा

[verse 2]
सुन रही हूँ सुधबुध खो के
कोई मैं कहानी
पूरी कहानी है क्या, किसे है पता
में तो किसी की हो के, ये भी न जानी
रुत है ये दो पल की या, रहेगी सदा
(किसे है पता… किसे है पता)

[chorus]
जो बरसें सपने बूँद-बूँद…
नैनों को मूँद-मूँद
(नैनों को मूँद-मूँद)
जो बरसें सपने बूँद-बूँद…
नैनों को मूँद-मूँद
कैसे मैं चलूँ
देख न सकूं
अनजाने रास्ते

[hook]
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा-इकतारा, धीमे बोले कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...