
letra de yaar mere - amit trivedi, javed ali, papon & varun grover
[javed ali & papon “yaar mere” के बोल]
[verse 1: javed ali & papon]
कभी हँसते बेवजह, कभी करते हैं जिरह
तेरे संग हम, तेरे संग हम
कभी बस निकल पड़े, दुनिया को कर परे
तेरे संग हम, तेरे संग हम
[pre-chorus: javed ali & papon]
करीब हो तो सिर ये खाए तू
जो दूर हो, तो सीधी राह पे भी यूँ ही टेढ़े चलें हम
[chorus: javed ali, javed ali & papon]
कि गर्दा उड़े, उड़े, उड़े
यार मेरे, यार मेरे
कि हम जो मुड़ें जहाँ, संग में मुड़े
यार मेरे, यार मेरे
[post-chorus: papon & javed ali]
कभी हँसते बेवजह, कभी करते हैं जिरह
[instrumental break]
[verse 2: javed ali & papon]
जैसे-तैसे आए हैं, क़िस्मत कच्ची लाए हैं
सारे रस्ते थोड़े हमसे रहते हैं ख़फ़ा, रहते हैं ख़फ़ा
हमने पर इस यारी में ऐसे जादू पाए हैं
बिगड़ी सारी बातें ख़ुद से, बनती हर दफ़ा
[refrain: javed ali & papon]
hm, mm-mm
कभी रात-रात भर बकवास हम करें
तेरे संग हम, तेरे संग हम
कभी फिर सुबह-सुबह, यूँ ही फिर झगड़ पड़ें
तेरे संग हम, तेरे संग हम
[pre-chorus: javed ali, papon, javed ali & papon]
करीब हो तो सिर ये खाए तू
जो दूर हो, तो सीधी राह पे भी यूँ ही टेढ़े चलें हम
[chorus: javed ali & papon]
कि गर्दा उड़े, उड़े, उड़े
यार मेरे, यार मेरे
कि हम जो मुड़ें जहाँ, संग में मुड़े
यार मेरे, यार मेरे
कि गर्दा उड़े, उड़े, उड़े
यार मेरे, यार मेरे
कि हम जो मुड़ें जहाँ, संग में मुड़े
यार मेरे, यार मेरे
[outro: papon & javed ali]
कभी हँसते बेवजह, कभी करते हैं जिरह
letras aleatórias
- letra de deep dive - tfn
- letra de извини... (sorry...) - timurshak11 & baron
- letra de new sun - wrong life
- letra de new vortex - garrett atterberry
- letra de winner - 仲村宗悟 (shugo nakamura)
- letra de mi puzza il culo - btcw
- letra de eh yahweh - marie misamu
- letra de lexapro - jack price
- letra de baatein teri - lxwkey
- letra de pills & pudding - the apparitions (usa)