letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de laila o laila (original) - amit kumar

Loading...

लैला मैं लैला
हर कोई चाहे मुझसे मिलना अकेला
लैला मैं लैला
हर कोई चाहे मुझसे मिलना अकेला
जिसको भी देखूँ दुनिया भुला दूँ
मजनू बना दूँ ऐसी मैं लैला

लैला ओ लैला लैला
हर कोई चाहे तुझसे मिलना अकेला

ो मोहब्बत का जिसको तरीका ना आया
उसे ज़िन्दगी का सलीका न आया
राह-इ-वफ़ा में जान पर जो खेला
उसके लिए है ये हसीना का मेला
लैला मैं लैला
हर कोई चाहे मुझसे मिलना अकेला
ओ लैला

गुल्लु गुल्लु गुल्लु गुल्लु गुल्लु गुल्लु गुल्लु गुल्लु
हे बबबब हे बबबब हे हे

मुझे देखकर जो ना देखे किसी को
मेरे वास्ते जो मिटा दे खुदी को
उसी दिवाने की बनूँगी मे लैला
उसे प्यार दूंगी मैं पहला पहला
लैला मैं लैला
हर कोई चाहे तुझसे मिलना अकेला

लैला ओ लैला लेले
हर कोई चाहे तुझसे मिलना अकेला

लैला ओ लैला लेले
ऐसी तू लैला
हर कोई चाहे तुझसे मिलना अकेला

ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...