
letra de parichay - amit bhadana & ikka
ज्वाला जगा अंधर
किस बात से है तंग
दुनिया से नही
खुद से है तेरी जंग
बिमार हो गया था
लगा मौत थी क़रीब
वोह दौर था कुछ ऐसा
वोह वक़्त था अजीब
जब ये लगा था लगने
की खोटा है नसीब
तब मिला youtube
और खुद में बिलीव
मिडल क्लास फैमिली
पर सोच रखी हाय
आज भी है याद
चाचा की सुताई
पिताजी का गुस्सा
उसके पीछे की दुआयें
आज भी हो तक़लीफ तोह
माँ ही याद आये
हाँ मुझसे पुछो
किसे कहते है रोना
हाँ मुझसे पुछो
क्या होता है खोना
99 वे में खो दिया पिताजी को मैने
मुझसे पुछो होता क्या है
पिताजी का होना
मेरे चाचा जी और दादी
भगवान के दो रूप
छाँव में रखा
ना लगने दी है धूप
पाल के बड़ा किया
पड़ा दिया नशीब
है नसीब वाले होते
जो अपनो के क़रीब है
जो थी पहले नफरतें
जो थी पहले गालियाँ
आज वोह है तारीफें
आज वही तालियाँ
मैने की है मेहनत
जो देखा मैने पा लिया
youtube के थ्रु नया
परिवार है बना लिया
छोटी सी उमर में
एक छोटू मेरा यार था
बॅट बॉल खेलते
वही मेरा प्यार था
घर की गरीबी की
वजह से सब छोड़ा
आज भी है याद
चाचा ने जब बल्ला मेरा तोड़ा
खेल कूद छोड़
ज़िम्मेदारियाँ उठाई
सपनो को छोड़
करने लगा मैं पढ़ाई
था आता तरस
देख माँ की तनहाई
बहन बैठी घर पे
जिसकी सुननी थी शहनाई
स्कूल में था मस्करा, सबको था हँसाता
बंद कमरे में रोया, ना किसी को जताता
अध्यापक थे बोलते थे की इसको ना पढ़ाना
पंकज कौशल बोले नाम है, हाँ, अमित भड़ाना
18 का लड़का कॉलेज पे जाके भटका
चका चौंध में था खो गया
जो ना था मैं वोह हो गया
थे जिनके दिल तोड़े उनसे माफी हाथ जोड़ के
जिन्होने दिये धोखे, उन्हे राम-राम बोलके
जो थी पहले नफरतें
जो थी पहले गालियाँ
आज वोह है तारीफें
आज वही तालियाँ
मैने की है मेहनत
जो देखा मैने पा लिया
youtube के थ्रु नया
परिवार है बना लिया
पढ़ाई में ना मन
कुछ बड़ा था करना
जेब खाली रोती आँखें
और अकेला कमरा
आँखों में ले आँसू
हँसना मैने सीखा
हँसने ने सिखाया मुझे
जीने का तरीका
अंग्रेजी गानों पे किये
देसी गाने मिक्स
डबिंग सुन लोगो का
प्यार हुआ फिक्स
कॉपी राइट पड़ गया
उड़ गया कंटेंट
टूट गया दिल बिखरे थे
सारे सेंटीमेंट
फिर मैं खुद विडियो में आया
कंटेंट फ्रेश था मैने बनाया
देसी कंटेंट जो देश से जुड़ा
देसी देख देसी सब था बनने लगा
पार्टी में मिले कुछ बड़े youtuber
उड़ाया जिन्होने मेरा मुँह पर मज़ाक
गुस्सा मैं पी गया वापस वहीं गया
जहाँ पर अविनाश और रोहित का साथ
मैने काम से दिया नाम वालो को जवाब
सबके मुँह बंद चुकता हिसाब
11 million का तय किया फासला
मेरे fans मेरी जान, मेरे fans मेरा हौंसला
fanfest जिनके लिये छोड़ा उन्ही ने दिल तोड़ा
कि दगबाज़ी मुझे अंदर से झिंझोरा
fanfest भी जाऊँगा गले fans को लगाऊँगा
पिछले साल नही आया माफी मैं चाहूँगा
जो मेहनत से कमाया उन fans पे है नाज़
देश की आवाज़ चार पांच दोस्त खाश
दो चार काम पर जीतने लाजवाब
पुरे किये खुद के दम पर
जीतने देखे मैने ख्वाब
कुछ लोगो का येह भी कहना है
ना येह पार्टी करता है
ना ही ये इंडस्ट्री के लोगो से मिलता है
मैं बताता हूँ
इस इंडस्ट्री का कल्चर इगो जैसा है
ये उगते सूरज को सलाम करते है
जब मेरा बुरा वक़्त मेरे काम के लिये था
तोह मेरा अच्छा वक़्त भी काम के लिये ही होगा
जो थी पहले नफरतें
जो थी पहले गालियाँ
आज वोह है तारीफें
आज वही तालियाँ
मैने की है मेहनत
जो देखा मैने पा लिया
youtube के थ्रु नया
परिवार है बना लिया
बच्चो के साथ मम्मी पापा को हँसाया
गंदा नही कंटेंट पारिवारिक बनाया
फिर भी काफी लोग बस गंध ही सहराते है
मेरे साफ contenter views जवाब दे जाते है
(आँखें खोल लो)
instagram admin मुझे रोकना ये चाहते
पर ये लोग मेरी सोच कभी रोक नही पायेंगे
जितना भी लगा लो जोर उतना लगा लो
पर ये उगते सूरज को कभी रोक नही पायेंगे
fb, insta admin का बस काम
करना बुराई चंद रुपये लेकर
ना दीन ना ईमान ये वोह जो गुमनाम
फिर भी, क्या उखाड़ लिया इतने पैसे देकर
मेरा विज़न क्लीअर इनका है ब्लर-ब्लर
पर साथ ही मेंढक सारे करे टरर-टरर
भोले भाले बच्चे बिगाड़ते हो तुम
जल्दी से उतरो ये बिठायेंगे ना सर पर
कुछ अनपढ़ो का कहना अमित है गंवार
क्यूँकी अपनी देसी बोली का किया है परचार
जो किया है मैने उसका आधा भी तू कर
mlo की डिग्री आं सड़ रही है घर पर
अंग्रेजी आती अच्छे से तुझे सीखा भी दूँ
हिंदुस्थान की मैं मिट्टी तभी तोह हिंदी हूँ
जो भाषा अब बनी बोलने में शरमाते है वो
वहीं है थूकते जहाँ वो खाते है
कपड़े से जाती, क्लास नही देखी
मैने डाली दरिया में करके काफी नेकी
एक ही है और एक ही रहेगा
ये टॅलेंट पे यकीन ना की कोई सेखी
youtube और viewers मैं आपका आभारी हूँ
प्यार आपका तभी सब पे भारी हूँ
ना मैं फेक ना फेंकू बस इतना फरक
माँ की आँखों का है तारा जो रहा है चमक
जो थी पहले नफरतें
जो थी पहले गालियाँ
आज वोह है तारीफें
आज वही तालियाँ
मैने की है मेहनत
जो देखा मैने पा लिया
youtube के थ्रु नया
परिवार है बना लिया
पिताजी आज आप जहाँ पर भी हो
मुझे पता है आप मुझे देख रहे हो
तभी आपका आशीर्वाद और प्यार मेरे साथ है
मम्मी आप मेरे सर का ताज़ है
दादी और चाचा को भी आज मुझपर नाज़ है
दोस्तो तुम्हारी भाभी भी मेरे पास है
ये गाना उन सभी के लिये
जिन्होने ने मुझको बहोत कुछ सिखाया
और आज क्या से क्या बनाया
मेरे सभी चाहने वालो को दिल से शुक्रिया और प्यार
ना चाहने वालो को भी बहोत सारा प्यार
आपका अपना अमित भड़ाना
letras aleatórias
- letra de perséfone - peralta
- letra de cherokee - moha the b & skinny flex
- letra de 3 x 1 - ids (l2b)
- letra de life’s a bitch - bloodsekai
- letra de son bu mektubum - miralay
- letra de serio soy - angel tumbado
- letra de дисс на креноса (happy mix) (diss on krenos (happy mix)) - theupiflipflap
- letra de birds - sidestep dog
- letra de outcome of ignorance - six brew bantha
- letra de patrullando mazatlán - bélico indie & banda la real de monterrey