letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de jeetne ke liye - amaal mallik & kk

Loading...

[verse 1]
आसमाँ भी हारता है
ज़मीं पे वक्त गुज़ारता है
फिर से उन ऊँचाइयों की चाह में
ज़िंदगी जो टूटती है
उम्मीद सारी रूठती है
हौसला मिल ही जाता है राह में

[pre-chorus]
फिर उड़ेगा दिल उन उड़ानों में
फिर लड़ेगा दिल दो जहानों से

[chorus]
जीतने के लिए
oh-oh, oh-oh
जीतने के लिए
hey-hey, hey-hey
जीतने के लिए

[verse 2]
कहते हैं ये इरादे सभी
“टूटा हूँ मैं, बिखरा नहीं
धूप में जो पिघल जाए
मैं वो बर्फ़ का टुकड़ा नहीं”

[pre-chorus]
ना डरेगा दिल इन तूफ़ानों से
फिर लड़ेगा दिल दो जहानों से
[chorus]
जीतने के लिए
whoa-oh, whoa-oh
जीतने के लिए
hey, yeah, hey, yeah
जीतने के लिए

[verse 3]
दिन में देखी रातें कई
होने लगी सुबह नई
अँधेरों की दरारों से अब
दिखने लगी है रोशनी

[pre-chorus]
ना डरेगा दिल इम्तिहानों से
फिर लड़ेगा दिल दो जहानों से

[chorus]
जीतने के लिए
whoa-oh, whoa-oh
जीतने के लिए, hey, hey
जीतने के लिए

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...