letra de tera intezaar - altamash faridi
आज ये मौसम धुआँ-धुआँ सा क्यूँ है?
पी नहीं मैंने, फिर भी नशा-नशा सा क्यूँ है?
किसके आने का है इंतज़ार? ना जाने हो जाए किससे प्यार
किसके आने का है इंतज़ार? ना जाने हो जाए किससे प्यार
मुझे कुछ नहीं है पता, मुझे कुछ नहीं है पता
मुझे कुछ नहीं है पता, मुझे कुछ नहीं है पता
आँखों की आँखों से बातें, मिलना लबों से लबों का
आँखों की आँखों से बातें, मिलना लबों से लबों का
साँसों से साँसों में बहना, अहसास दोनों दिलों का
तू जो नहीं तो ऐसा लगे रूठा हुआ है जैसे खुदा
तू जो नहीं तो ऐसा लगे रूठा हुआ है जैसे खुदा
मुझे कुछ नहीं है पता, मुझे कुछ नहीं है पता
मुझे कुछ नहीं है पता, मुझे कुछ नहीं है पता
किसी और के दिल में बसना तुझे जब था
किसी और के दिल में बसना तुझे जब था
तो क्यूँ राह में मिला मुझे तू था?
तू जो गई, होश भी है गया, जा रही यादों में मेरी जाँ
तू जो गई, होश भी है गया, जा रही यादों में मेरी जाँ
मुझे कुछ नहीं है पता, मुझे कुछ नहीं है पता
मुझे कुछ नहीं है पता, मुझे कुछ नहीं है पता
letras aleatórias
- letra de i flipped it - madeyez
- letra de with you - sikdope
- letra de risk - matt pryor
- letra de most of us - persia grai
- letra de morning apathy - c.c.munster
- letra de come over - dean feat. yerin baek
- letra de lost victory - amillz
- letra de no the end is not near - benny hester
- letra de tere sang mein rahenge o mohana - shradheya gaurav krishan goswami ji
- letra de break - foreign forest