letra de hawa ne ye paigham - alka yagnik
आजा, आजा
आजा, आजा
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हर आहट पे लगा तू आ रहा है
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हर आहट पे लगा तू आ रहा है
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
आजा, आजा
आजा, आजा
मुझे तो यक़ीं है इन्हीं वादियों से
मेरे यार, तू मुझको आवाज़ देगा
ना तोड़ेगा मेरा भरोसा कभी भी
मुझे आ के बाँहों में तू थाम लेगा
तूने ना जाने कैसा जादू किया है
तूने ना जाने कैसा जादू किया है
हर आहट पे लगा तू आ रहा है
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
तड़प मेरे दिल की किसी मोड़ पे भी
तुझे एक पल चैन लेने ना देगी
उठेगी सदा जो मेरी धड़कनों से
मेरी बेक़रारी वो तुझसे कहेगी
कुछ इस तरह से मेरा धड़का जिया है
कुछ इस तरह से मेरा धड़का जिया है
हर आहट पे लगा तू आ रहा है
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हर आहट पे लगा तू आ रहा है
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
आजा, आजा, आजा, आजा
आजा, आजा, आजा, आजा
आजा, आजा, आजा, आजा
letras aleatórias
- letra de leech - dark deeds
- letra de in my shoes (reprise) - jorge rivera-herrans
- letra de khankatha - king donna
- letra de lvlup - hoodblaq
- letra de lay alone - vision arcade
- letra de peşimden gel - swirf
- letra de no justice no peace - lyricalgenes
- letra de lapse - yung keeta
- letra de man in the hood - dojo dog
- letra de a b-boy's alpha - cannibal ox & 3:33