
letra de गोरे गोरे - gore gore - alka yagnik
गोरे गोरे ये छोरे (छोरे)
गोरे गोरे ये छोरे (छोरे)
ये इश्क इश्क चिलातें है (ooh, yeah)
ये गली गली मंदरातें है (ooh, yeah)
ये इश्क इश्क चिलातें है (ooh, yeah)
ये गली गली मंदरातें है (ooh, yeah)
शादी की डगर ना जाए मगर
ये गोरे गोरे से छोरे ये गोरे गोरे से छोरे
ये गोरे गोरे से छोरे है है
ये गोरे गोरे से छोरे ये गोरे गोरे से छोरे
ये गोरे गोरे से छोरे है है
अंदर से चाहे कुछ भी हो ये (हाँ हाँ)
अदा मगर है हीरो वाली (हाय हाय)
दिन रात किताबें पड़ते है ये (ओह हो ओह हो)
लड़की की तस्वीरों वाली
कहीं जीवन मेला ओये शावा
पर शादी जमला ओये शावा
दरवाज़ा इन्हें दिख्लाओं ज़रा
ये गोरे गोरे से छोरे ये गोरे गोरे से छोरे
ये गोरे गोरे से छोरे है है
ये गोरे गोरे से छोरे ये गोरे गोरे से छोरे
ये गोरे गोरे से छोरे है है
गोरे गोरे ये छोरे (छोरे)
गोरे गोरे ये छोरे (छोरे)
शादी की जो बात करो तो (हाँ हाँ)
बुदी ये हालत करते है (अच्चा मम्म)
बिन शादी संग रहने की ये (ओह हो ओह हो)
बड़ी वकालत करते है
हर लड़की प्यारी ओये शावा
बिन जिम्मेवारी ओये शावा
लैला के बिना ये मजनू बने
ये गोरे गोरे से छोरे ये गोरे गोरे से छोरे
ये गोरे गोरे से छोरे है है
ये गोरे गोरे से छोरे ये गोरे गोरे से छोरे
ये गोरे गोरे से छोरे है है
ना ना ना ना
ना ना ना ना ना ना ना ना
जब ये बूढ़े हो जायेंगे (हाय हाय)
खांस खांस के रह जायेंगे
कंधे पर कोई हाथ ना होगा (ओह)
हम दम कोई साथ ना होगा
ठोकर खायेंगे ओये शावा
फिर पछतायेंगे ओये शावा
तब याद इन्हें आयेंगे हम
ये गोरे गोरे से छोरे ये गोरे गोरे छोरे
ये गोरे गोरे से छोरे है है
ये इश्क इश्क चिलातें है (ooh, yeah)
ये गली गली मंदरातें है (ooh, yeah)
शादी की डगर ना जाए मगर
ये गोरे गोरे से छोरे ये गोरे गोरे से छोरे
ये गोरे गोरे से छोरे है है
ये गोरे गोरे से छोरे ये गोरे गोरे से छोरे
ये गोरे गोरे से छोरे है है
letras aleatórias
- letra de bianco&nero - emaax
- letra de mi tengo la testa - gloria mundi
- letra de country loads (country roads cowboy love remix) - lord aethelstan
- letra de loud pvck - wstdyth
- letra de rosso albero - gasparazzo
- letra de gretchen - kg prince
- letra de so much (in-side mix) - peter gabriel
- letra de roll on baby - brooke mcclymont & adam eckersley
- letra de a.e.i.o.u. - europeans
- letra de birthday (cash cash radio mix) - katy perry