
letra de tumhi dekho naa - alka yagnik & sonu nigam
तुम्हीं देखो ना, ये क्या हो गया
तुम्हारा हूँ मैं और तुम मेरी
मैं हैरान हूँ, तुम्हें क्या कहूँ
कि दिन में हुई कैसे चाँदनी?
जागी-जागी सी है, फिर भी ख़्वाबों में है
खोई-खोई ज़िंदगी
तुम्हीं देखो ना, ये क्या हो गया
तुम्हारा हूँ मैं और तुम मेरी
बहके-बहके से मन, महके-महके से तन
उजली-उजली फ़िज़ाओं में हैं
आज हम हैं जहाँ, कितनी रंगीनियाँ
छलकी-छलकी निगाहों में हैं
नीली-नीली घटाओं से है छन रही
हल्की-हल्की रोशनी
तुम्हीं देखो ना, ये क्या हो गया
तुम्हारा हूँ मैं और तुम मेरी
मैं हैरान हूँ, तुम्हें क्या कहूँ
कि दिन में हुई कैसे चाँदनी?
मैं तो अनजान थी, यूँ भी होगा कभी
प्यार बरसेगा यूँ टूट के
हो, सच ये इक़रार है, सच यही प्यार है
बाक़ी बंधन हैं सब झूठ के
मेरी साँसों में है घुल रही प्यार की
धीमी-धीमी रागिनी
तुम्हीं देखो ना, ये क्या हो गया
तुम्हारा हूँ मैं और तुम मेरी
मैं हैरान हूँ, तुम्हें क्या कहूँ
कि दिन में हुई कैसे चाँदनी?
जागी-जागी सी है, फिर भी ख़्वाबों में है
खोई-खोई ज़िंदगी
तुम्हारा हूँ मैं और तुम मेरी
ये दिन में हुई कैसे चाँदनी?
letras aleatórias
- letra de najlepsza - dziarma
- letra de f*ck your feelings - 616death
- letra de drillegal freestyle - jager xl
- letra de psycho fan - kollektivet
- letra de diogène - sameer ahmad
- letra de there's no going back now, i guess - not nearly
- letra de killer instinct - iron fate
- letra de insicurezza (quella sera) - dimat
- letra de antlers - greenface capable
- letra de save my darkest side - jack endino