letra de banke tera jogi - alka yagnik & sonu nigam
[chorus]
तू यार, तू ही दिलदार, तू ही मेरा प्यार
तेरा मेरे दिल में है दरबार
कर दे एक बार बेड़ा पार, मुझे घर-बार लगे बेकार
फिरूँ मैं बनके तेरा जोगी
[chorus]
तू यार, तू ही दिलदार, तू ही मेरा प्यार
तेरा मेरे दिल में है दरबार
कर दे एक बार बेड़ा पार, मुझे घर-बार लगे बेकार
फिरूँ मैं बनके तेरा जोगी
[verse 1]
कहता है दीवाना, तेरा ही अफ़साना
तेरे बिन दुनिया में क्या खोना! क्या पाना!
आरज़ू है, दिल है, तू ही तू
तेरे संग बना हूँ मलंग, तो सब है दंग
हुई ये दुनिया मुझसे तंग, लाई है उमंग
एक तरंग, बाजे मृदंग, तो बदले ढंग
फिरूँ मैं बनके तेरा जोगी
[chorus]
तू यार, तू ही दिलदार, तू ही मेरा प्यार
तेरा मेरे दिल में है दरबार
कर दे एक बार बेड़ा पार, मुझे घर-बार लगे बेकार
फिरूँ मैं बनके तेरा जोगी
[verse 2]
धरती के आँगन में, अम्बर के दामन में
सूरज की किरणों में, सागर की लहरों में
हर-कहीं, हर-सू है तू ही तू
सब लोग मनाएँ शोक, कहें, “ये जोग है मेरे मन का कोई रोग”
है ये प्रेम आग, तो बेलाग रात को जागता हूँ, मैं राग, फिरूँ मैं
फिरूँ मैं बनके तेरा जोगी
[chorus]
तू यार, तू ही दिलदार, तू ही मेरा प्यार
तेरा मेरे दिल में है दरबार
कर दे एक बार बेड़ा पार, मुझे घर-बार लगे बेकार
फिरूँ मैं बनके तेरा जोगी
[outro]
बनके तेरा जोगी, हो, हई
बनके तेरा जोगी; तेरा जोगी, तेरा जोगी
बनके तेरा जोगी; हो, हई
बनके तेरा जोगी; जोगी-जोगी, तेरा जोगी-जोगी
बनके तेरा जोगी; जोगी-जोगी, तेरा जोगी-जोगी
हो यार; जोगी-जोगी, तेरा जोगी-जोगी
हो यार; जोगी-जोगी, तेरा जोगी-जोगी
मेरे दिल में तेरा दरबार; जोगी-जोगी, तेरा जोगी-जोगी
जोगी-जोगी, तेरा जोगी-जोगी
जोगी-जोगी, तेरा जोगी-जोगी
जोगी
letras aleatórias
- letra de heavy make too happy (sha-na-boom boom) - the staple singers
- letra de kolt eih - amr diab
- letra de warkah untukku - ara johari
- letra de who did it - ekow
- letra de brokeback road - dick cheney and the holograms
- letra de life in virtual - stevie t
- letra de a room in the crowd - maldito
- letra de something to believe in - madison cunningham
- letra de dance - fckitupbey
- letra de bunk beds - dori valentine