
letra de पूछो ज़रा पूछो - pucho zara pucho - alka yagnik & kumar sanu
पूछो ज़रा पूछो
मुझे क्या हुआ है
कैसी बेकरारी है ये
कैसा नशा है
तुमसे दिल
लगाने की सज़ा है
राजाजी तुमसे दिल
लगाने की सज़ा है
पूछो ज़रा पूछो मुझे क्या हुआ है
कैसी बेकरारी है ये कैसा नशा है
पूछो ज़रा पूछो मुझे क्या हुआ है
कैसी बेकरारी है ये कैसा नशा है
तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
हाँ हाँ हाँ हाँ तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
रूठा है क्यों राजा क्यों मुझसे खफा है
कैसी बेरूख़ी है मेरे दिल को पता है
तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
हाँ हाँ हाँ तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
काँटे हों या कलियाँ हों
बस महबूब की गलियाँ हों
साथ तुम्हारे चलना है
इश्क़ की आग में जलना है
चीर के देखो दिल मेरा
इसपे लिखा है नाम तेरा
दीवानगी क्या चीज़ है
दीवानों को बस है पता
पूछो ज़रा पूछो मुझे क्या हुआ है
कैसी बेकरारी है ये कैसा नशा है
तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
अयि यई या तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
छोड़ के तुमको किधर जायें
हम तो तेरे बिन मार जायें
जी करता कुछ कर जायें
प्यार में हद से गुज़र जायें
हम वो नहीं जो डर जाएँ
वादा करके मुकर जायें
इस प्यार का तकरार का
चाहत का है अपना मज़ा
पूछो ज़रा पूछो मुझे क्या हुआ है
कैसी बेकरारी है ये कैसा नशा है
तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
हाँ हाँ हाँ तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
पूछो ज़रा पूछो मुझे क्या हुआ है
कैसी बेकरारी है ये कैसा नशा है
तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
हाँ हाँ हाँ तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
हाँ हाँ हाँ तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
या या या तुमसे दिल लगाने की सज़ा है
letras aleatórias
- letra de flash vs deadpool - the infinite source
- letra de estás en mí - efra sequeira
- letra de the grand scheme - emilie zoé
- letra de έχω θέμα - defte psi
- letra de push play - cheap talk
- letra de my last breath - secret rule
- letra de morenikeji - watti boaz
- letra de why - tony moran
- letra de childhood's end? (demo) - marillion
- letra de sto bene - narcolessia