![letras.top](https://letras.top/files/logo.png)
letra de tum dil ki dhadkan mein (from "dhadkan") - alka yagnik feat. abhijeet
तुम दिल की धड़कन मे रहते हो, तुम रहते हो
तुम दिल की धड़कन मे रहते हो, रहते हो.
मेरी इन सांसो से कहते हो, कहते हो
बाहो मे आजाओ, सपनो मे खोजाओ
तुम दिल की धड़कन मे रहते हो, रहते हो
दीवानो सा हाल हुआ, हमको उनसे प्यार हुआ
दीवानो सा हाल हुआ, हमको तो उनसे प्यार हुआ
धीरे से वोह पास आये, चुपके से इज़हार हुआ
अब ना किसीसे डरना है, संग जीना मरना है.
बाहो मे आजाओ, सपनो मे खोजाओ
तुम दिल की धड़कन मे रहते हो, रहते हो
दुनिया ने ठुकराया है,
बस तुमने अपनाया है.
दिल को कितना चैन मिला,
सबने इतना सताया है
अपना है एक सपना, एक तू ही हो अपना.
सपनो मे खोजाओ
तुम दिल की धड़कन मे रहते हो, रहते हो
रहते हो, रहते हो
अ क्या मे ही कहता रहूगा?
और तुम कुछ भी नही कहोगी
अच्छा लगा?
रहते हो, रहते हो
सच? हा
कहते हो, कहते हो
बाहो मे आजाओ, सपनो मे खोजाओ
तुम दिल की धड़कन मे रहते हो, बस तुम रहते हो
letras aleatórias
- letra de can't pin you down (stormzy remix) - (non-explicit) - sharper
- letra de in my way - delilah (us)
- letra de frio - paulo lejarcegui
- letra de whole lotta cash - 1wayfrank
- letra de manchild - steven page
- letra de devil like me - akine
- letra de 火宅之人 the man of firehouse - sammi cheung 鄭秀文
- letra de kasne noci - kendi
- letra de rock + roll - viracocha mendoza
- letra de let me be - caroline cobb