letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de us mein kya hain jo - alisha chinai

Loading...

उस में क्या हैं
जो मुझमें नहीं हैं
मेरी जवानी में
कहा क्या कमी हैं
कहो क्या कमी हैं
कहो क्या कमी हैं
बोलो क्या कमी हैं
ऐसी क्या कमी हैं

उस में क्या हैं
जो मुझमें नहीं हैं
मेरी जवानी में
कहा क्या कमी हैं
कहो क्या कमी हैं
कहो क्या कमी हैं
बोलो क्या कमी हैं
ऐसी क्या कमी हैं

चेहरे पे मेरे है है नूर ऐसा
ठहरे न मुझपे नज़ारे किसी की
देखे मुझे जो झुमे फरिस्ते
आदमी की हैं औकात क्या

चेहरे पे मेरे हैं हैं नूर ऐसा
ठहरे न मुझपे नज़ारे किसी की
देखे मुझे जो झुमे फरिस्ते
आदमी की है औकात क्या
ः बोलो न क्या कमी हैं
कहो क्या कमी हैं
कहो क्या कमी हैं
बोलो क्या कमी हैं
ऐसी क्या कमी हैं
उस में क्या हैं
जो मुझमें नहीं हैं
मेरी जवानी में
कहा क्या कमी हैं
कहो क्या कमी हैं
कहा क्या कमी हैं
बोलो क्या कमी हैं
ऐसी क्या कमी हैं
अंगो में नरमी अंगूर जैसी
आँखों से मेरी छलके गुलाबी
मेरा तराशा गोरा बदन ये
आइना है हसीं प्यार का

अंगो में नरमी अंगूर जैसी
आँखों से मेरी छलके गुलाबी
मेरा तराशा गोरा बदन ये
आइना हैं हसीं प्यार का
उस में क्या हैं
जो मुझमें नहीं हैं
मेरी जवानी में
कहा क्या कमी हैं
कहो क्या कमी हैं
कहा क्या कमी हैं
उस में क्या हैं
जो मुझमें नहीं हैं
मेरी जवानी में
कहा क्या कमी हैं
कहो क्या कमी हैं
कहो क्या कमी हैं
बोलो क्या कमी हैं
ऐसी क्या कमी हैं

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...