letra de papa - alisha chinai
रूठो ना पापा, तुम यूँ रूठो ना
ज़रा सा सोचो मेरे लिए
क्या कोई मुझसे हुई ख़ता?
मुझे वो हर किसी से प्यारा है
जैसे तुम मुझे प्यारे हो
मैं उसके बिना कैसे जिऊँगी, बोलो?
नहीं हूँ ऐसी मैं नादाँ
जाने ना दूँगी तुम्हारी शान
ज़रा तो समझो ना पापा, “हाँ” भी कह दो
हाँ-हाँ, मेरे पापा, दे दो मेरा साथ
ऐसे तो ना होना तुम उदास
तुम्हें मेरी क़सम, मुझे ऐसे ना रोको
ऐसे ना रोको, hmm
जीने ना दे मुझे ये जहाँ
कैसी है देखो ये दुनिया
करो ना तुम भी सितम
पापा, कुछ तो सोचो
नहीं हूँ ऐसी मैं नादाँ
जाने ना दूँगी तुम्हारी शान
ज़रा तो समझो ना पापा, “हाँ” भी कह दो
हाँ-हाँ, मेरे पापा, दे दो मेरा साथ
ऐसे तो ना होना तुम उदास
तुम्हें मेरी क़सम मुझे ऐसे ना रोको
ऐसे ना रोको, hmm
नहीं हूँ ऐसी मैं नादान
जाने ना दूँगी तुम्हारी शान
ज़रा तो समझो ना पापा, “हाँ” भी कह दो
हाँ, मेरे पापा, दे दो मेरा साथ
ऐसे तो ना होना तुम उदास
तुम्हें मेरी क़सम मुझे ऐसे ना रोको
ऐसे ना रोको, hmm
मेरे पापा, दे दो मेरा साथ
ऐसे तो ना होना तुम उदास
मेरे पापा, दे दो मेरा साथ
ऐसे तो ना होना तुम उदास
मेरे पापा, दे दो मेरा साथ
ऐसे तो ना होना तुम उदास
मेरे पापा, दे दो मेरा साथ
ऐसे तो ना…
letras aleatórias
- letra de casper - reloyd
- letra de sleep talk - côtier
- letra de fuck with me - jones music
- letra de tvojim željama vođen - crvena jabuka
- letra de ja dobrze wiem - ruderaliz crew
- letra de lay 'em down (skit) - def squad
- letra de wild heart (james & connor version) - the vamps
- letra de single blade of vengeance - avian (us)
- letra de i am - lauren demaio
- letra de rap routine - jekesa