letra de duniyaa - akhil & dhvani bhanushali
बुलावे तुझे यार आज मेरी गलियाँ
बसाऊं तेरे संग मैं अलग दुनिया
बुलावे तुझे यार आज मेरी गलियाँ
बसाऊं तेरे संग मैं अलग दुनिया
ना आए कभी दोनों में ज़रा भी फ़ांसले
बस इक तू हो इक मैं हूँ और कोई ना
है मेरा सब कुछ तेरा तू समझले
तू चाहे मेरे हक की ज़मीन रखले
तू साँसों पे भी नाम तेरा लिखदे
मैं जियूं जब-जब तेरा दिल धड़के
तुझसे मेरा ये जी नहीं भरता
कुछ भी नहीं असर अब करता
मेरी राह तुझी से, मेरी चाह तुझी से
मुझे बस यही रह जाना
लगी है तेरी आदतें मुझे जबसे
है तेरे बिन पल भी बरस लगते
बुलावे तुझे यार आज मेरी गलियाँ
बसाऊं तेरे संग मैं अलग दुनिया
जो होवे तू उदास मुझे देखे हंसदे
तू चाहे मेरे हक की ज़मीन रखले
तू साँसों पे भी नाम तेरा लिखदे
मैं जियूं जब-जब तेरा दिल धड़के
तुझसे मिली तो सीखा मैंने हंसना
आया मुझे सफ़र में ठहरना
मैं तो भूल गई दुनिया का पता
यारा जब से तुझे है जाना
है तू ही दिल जान है मेरी अब से
वे ज़िक्र तेरा ना जाए मेरे लब से
बुलावे तुझे यार आज मेरी गलियाँ
बसाऊं तेरे संग मैं अलग दुनिया
जो होवे तू उदास मुझे देखे हंसदे
तू चाहे मेरे हक की ज़मीन रखले
तू साँसों पे भी नाम तेरा लिखदे
मैं जियूं जब-जब तेरा दिल धड़के
प्यार दी राहवां उत्ते यार तू ले आया
मैंनू जीने दा मतलब आज समझ आया
पराया मैंनू करना न तू सोहणेया
चन्ना मैं तुर जाना
letras aleatórias
- letra de спички (matches) - ка тет (ka tet)
- letra de pop off - notifi
- letra de dmmdi (skit) - life aint izzy
- letra de tell me - adelai rose
- letra de cercle vicieux - cianboy
- letra de неоновый потоп (neon flood) - ка тет (ka tet)
- letra de 4 crouds - ksiaze
- letra de dj salad - the muffler man
- letra de guy môquet - uzi (fra)
- letra de your kind of life - vivian girls