
letra de naam kaam - akash kaushal
[akash kaushal “naam kaam” के बोल]
[verse 1]
आते-आते रास्तों में मिल गया मुझे
बातें छिड़ती, ख़्वाब मिलते, हँसते साथ में
एक दूजे को जो देखा, हम जो पास थे
देखते ही बन चुका था पल भी ख़ास ये
[pre-chorus]
ना जाने कैसी बातें उसने मुझसे हैं कहीं
ना जाने कैसी बातें उसकी मैंने भी सुनीं
कभी ना सोचा था मैं ऐसे खो ही जाऊँगा किसी में भी
[chorus]
मैं जानता हूँ उसका नाम ही तो बस
मैं जानता तो उसका काम भी नहीं
क्या मैं जवाब दूँगा उनको जा के अब
जो कहते प्यार ऐसे होता ही नहीं
मैं जानता हूँ उसका नाम ही तो बस
[post-chorus]
हो-ओ, हो-हो, हो-ओ, हो-हो
हो-ओ, हो, हो, हो, हो, हो-ओ
हो-ओ, हो-हो, हो-ओ, हो-हो
हो-ओ, हो, हो, हो
[verse 2]
दिल की बातें दिल में रहती, ना कही कहीं
सोचा मुझको क्या ही होगा प्यार अब कभी
फिर दे ही बैठा कुछ पलों में दिल भी मैं तभी
के जागा सो के सालों बाद आज ही कोई
[pre-chorus]
सफ़र हुआ ख़त्म, वो चल दी अपने रास्ते
हुआ ख़त्म नशा जो उसका आया होश में
अब ढूँढूँ कैसे उसको इस शहर में, ये तो सोचा ही नहीं
[chorus]
मैं जानता हूँ उसका नाम ही तो बस
मैं जानता तो उसका काम भी नहीं
क्या मैं जवाब दूँगा उनको जा के अब
जो कहते प्यार ऐसे होता ही नहीं
मैं जानता हूँ उसका नाम ही तो बस
[outro]
हो-ओ, हो-हो, हो-ओ, हो-हो
हो-ओ, हो, हो, हो, हो, हो-ओ
हो-ओ, हो-हो
मैं जानता तो उसका काम भी नहीं (हो-ओ, हो-हो)
(हो-ओ, हो, हो, हो) क्या मैं जवाब दूँगा उनको जा के अब
जो कहते प्यार ऐसे होता ही नहीं
जो कहते प्यार ऐसे होता ही नहीं
letras aleatórias
- letra de what if this present - juliana hall
- letra de a maré (amar é) - mario melo
- letra de culpa - joakxx
- letra de batman - hot sizzle
- letra de can you see him - batdorf & rodney
- letra de blame it on my boots - sam carter
- letra de hopelessly - gravehours
- letra de me - grime green
- letra de all in mind - synth byrdy
- letra de give & take - rūta mur