letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de aazmaati - akash kaushal & bharath

Loading...

[akash kaushal “aazmaati” के बोल]

[verse 1]
पलके झुकी, हैं झुकी, हैं झुकी फिर भी
दिल ये नादानियाँ ही करता है अब भी
गुज़रा ज़माना तेरे लिए
मेरा ठिकाना अब वही

[chorus]
आज़माती है ये ज़िंदगी
आज़माती है ये ज़िंदगी
क्या मैं करूँ, क्या नहीं?
आज़माती है ये ज़िंदगी

[verse 2]
करता रहा कोशिशें, कोशिशें फिर भी
दिल ये लगा ही नहीं, कैसी बेसब्री
मैं तो किनारा ही रह गया
गहरा समुंदर ये बनी

[chorus]
आज़माती है ये ज़िंदगी
आज़माती है ये ज़िंदगी

[bridge]
ख़्वाब देखे हैं सभी जो, कैसे मैं पूरे करूँ
काश ऐसा हो ही जाए, हालात भी मैं ही चुनूँ
रुकता ही है नहीं, बात समय की है ये ख़ास
मोहलत कैसे मैं अब ये माँग लूँ
[chorus]
आज़माती है ये ज़िंदगी
आज़माती है ये ज़िंदगी
क्या मैं करूँ, क्या नहीं?
आज़माती है ये ज़िंदगी

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...