
letra de main hoon hi kya - akanksha bhandari & shubham j
Loading...
[akanksha bhandari “main hoon hi kya” के बोल]
[verse 1]
खो जाए हम, खो जाओ तुम
हो ये वक़्त भी ठहरा
तेरे बिना मैं हूँ ही क्या?
साँसें मिली, यादें सजी
इन सर्द फ़िज़ाओं में
तेरे बिना मैं हूँ ही क्या?
[chorus]
ओ, दिलनशीं, ओ, ज़ेहनसीब
तू जो मिला
बस तेरी ही बाँहों में आकर है राहत मिली
[post-chorus]
ओ-हो, हो-ओ, ओ-हो-ओ
ओ-हो, हो-ओ, हो-ओ-ओ
ओ-हो, हो-ओ, ओ-हो-ओ
ओ-हो, हो-ओ, हो-ओ-ओ
[verse 2]
कुछ तुम कहो, कुछ मैं सुनूँ
हो ये वक़्त भी ठहरा
तेरे बिना मैं हूँ ही क्या?
हैं राहें सभी तुझसे मिलीं
मेरा तू ही तो यारा
तेरे बिना मैं हूँ ही क्या?
[chorus]
तू आख़री दुआ मेरी
अब आ क़रीब
ये ख़ामोशियाँ मेरी तुझसे हैं जो कह रहीं
[post-chorus]
ओ-हो, हो-ओ, ओ-हो-ओ
ओ-हो, हो-ओ, हो-ओ-ओ
ओ-हो, हो-ओ, ओ-हो-ओ
ओ-हो, हो-ओ, हो-ओ-ओ
letras aleatórias
- letra de can't give up (feat. t0dylan) - bizofaus
- letra de cidade dois mil - hobb the goat
- letra de bisa tanpamu - waode
- letra de a brave new world - oliver tree
- letra de toy soldier - fading signal
- letra de ゴンドラの唄 (gondola no uta) - ジンタ (jinta)
- letra de text love - xiøn (xiondigital)
- letra de ceres - zelda
- letra de tarantella per uno scugnizzo di tanti anni fa - beppe chierici
- letra de talking crazy - xymilly