letra de samjho na - aditya rikhari
[intro]
ओ, मेरे साजना वे, डोला मेरे, ओ
आँखों में देखो मेरी, दिल की कहो
ओ, मेरे साजना वे, डोला मेरे, ओ
बाँहों में भर लो, कहीं ना जाने दो
[verse 1]
दम, दम, दम, दम, दम, हर-दम भरते हैं नाम की तेरे
जीते हैं तेरे लिए और मरते हैं नाम पे तेरे
दम, दम, दम, दम, दम, हर-दम भरते हैं नाम की तेरे
जीते हैं तेरे लिए और मरते हैं नाम पे…
[pre-chorus]
जानाँ, समझो ना, दिल कहता है
तेरी गलियों में ही रहता है
जानाँ, समझो ना, दिल कहता है
तेरी बाँहों में जीना है, मरना है इश्क़ में तेरे
[chorus]
ओ, मेरे साजना वे, डोला मेरे, ओ
आँखों में देखो मेरी, दिल की कहो
ओ, मेरे साजना वे, डोला मेरे, ओ
बाँहों में भर लो, कहीं ना जाने दो
[verse 2]
इश्क़ की बाज़ियाँ ये सारी हैं खेली मैंने
दिल देके भी ये रातें काटीं अकेली मैंने
एक भाए मुझको उलझी-उलझी सी जानाँ तू
वर्ना सुलझाई एक से एक पहेली मैंने
[pre-chorus]
जानाँ, समझो ना, हम डरते हैं
देखें दूर से तुझको, जी भरते हैं
जानाँ, समझो ना, हम डरते हैं
प्यार करते हैं तुमसे, जीते-मरते हैं इश्क़ में तेरे
[chorus]
ओ, मेरे साजना वे, डोला मेरे, ओ
आँखों में देखो मेरी, दिल की कहो
ओ, मेरे साजना वे, डोला मेरे, ओ
बाँहों में भर लो, कहीं ना जाने दो
letras aleatórias
- letra de surrender - endie
- letra de season of love - 98°
- letra de på tide - kaezy (nor)
- letra de no questions - forest armes
- letra de leisure - jahkoy
- letra de 60 barras - noriel
- letra de balas de vodka - tako (esp)
- letra de santa crack - salvadorek, nocny
- letra de designer jeans - youngboy never broke again
- letra de arch yo back - jahkoy