letra de sahiba - aditya rikhari
[aditya rikhari “sahiba” के बोल]
[intro]
साहिबा, आये घर काहे ना? ऐसे तो सताये ना
देखू तुझो, चैन आता है
[chorus]
साहिबा, नींदे-वींदे आये ना, रातें काटी जाये ना
तेरा ही खयाल दिन-रैन आता है
[verse 1]
साहिबा, समुंदर, मेरी आँखों में रह गये
हम आते-आते जाना, तेरी यादों में रह गये
ये पलकें गवाही हैं, हम रातों में रह गये
जो वादे किये सारे, बस बातों में रह गये
बातों-बातों में ही, ख्वाबों-ख्वाबों में ही मेरे करीब है तू
तेरी तलब मुझको, तेरी तलब, जाना, हो तो कभी रू-ब-रू
शोर-शराबा जो सीने में है तेरे, कैसे बयान मैं करूँ?
हाल जो मेरा है, मैं किसको बताऊँ?
मेरे साहिबा, दिल न किराये का, थोड़ा तो संभालो ना
नाज़ुक है ये, टूट जाता है
[chorus]
साहिबा, नींदे-वींदे आये ना, रातें काटी जाये ना
तेरा ही खयाल दिन-रैन आता है
[verse 2]
कैसे भला, शब होगी वो, संग जो तेरे ढलती है?
दिल को कोई, ख्वाहिश नहीं, तेरी कमी खलती है
आराम न अब आँखों को, ख्वाब भी ना, बदलती है
दिल को कोई, ख्वाहिश नहीं, तेरी कमी जाना, खलती है
[refrain]
साहिबा, तू ही मेरा आईना, हाथों में भी मेरे, हाँ
तेरा ही नसीब आता है
[chorus]
साहिबा, नींदे-वींदे आये ना, रातें काटी जाये ना
तेरा ही खयाल दिन-रैन आता है
साहिबा, नींदे-वींदे आये ना, रातें काटी जाये ना
तेरा ही खयाल दिन-रैन आता, है
letras aleatórias
- letra de aún te amo - pesado
- letra de lows - dom mclennon
- letra de voll proll - 1. mai '87
- letra de fame - awave
- letra de flat broke (no money) - skarra myakayaka
- letra de determination - shmandarin
- letra de wall of shame - storm
- letra de bad girl - jdhunterx19
- letra de 放過自己 (let go of yourself) - pakho chau 周柏豪
- letra de we zijn vuilnis man - de jeugd van tegenwoordig