letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de छू ले तारों को (chhoo le taaron ko) - aditya narayan

Loading...

[आदित्य नारायण “छू ले तारों को” के बोल]

[verse 1]
चला जो तो मैं तनहा था
क्या पता कहाँ पे जाना था
देखा जो तुझे, देखा तो
जाना क्या है खोया, क्या पाना था
तेरी आँखों में है रौशन जो
मुझे लगे मेरा भी सपना है वो (सपना है वो)

[chorus]
तो इसी पल
तुम ये दिल से कह दो
है तेरा कल
छू ले तारों को

[verse 2]
भोली सी, ये दिल की बातें
बोलो न यूँ पास आ के
कभी हाँ, कभी ना, ऐसे क्यों?
बोलो क्यों
मैं तो हूँ बहता समंदर
शोले है जिस दिल के अंदर, वो तू
हाँ, है तू

[chorus]
तो इसी पल
तुम ये दिल से कह दो
है तेरा कल
छू ले तारों को
तो इसी पल
तुम ये दिल से कह दो
है तेरा कल
छू ले तारों को
[bridge]
सदा, सदा
तू जगमगाए, झिलमिलाए
सदा, सदा
तू झिलमिल

[chorus]
तो इसी पल
तुम ये दिल से कह दो
है तेरा कल
छू ले तारों को

[outro]
(चला जो तो मैं तन्हा था)
(क्या पता कहाँ पे जाना था)
तो इसी पल (देखा जो तुझे, देखा तो)
तुम ये दिल से कह दो (जाना क्या है खोया, क्या पाना था)
(तेरी आँखों में है रौशन जो)
(मुझे लगे मेरा भी सपना है वो)
है तेरा कल
छू ले तारों को

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...