letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de sun saawariya - accha insaan, atharvamusic & yaani karnawat

Loading...

[atharvamusic & yaani karnawat “sun saawariya” के बोल]

[verse 1: atharvamusic]
सुन, सुन रे, पिया, गुम है कहाँ, कहाँ तू?
ख़ारिज़ ये दिल, तूने किया, किया क्यूँ?
ख़बर नहीं तेरी, ना आसरा
गुरूर है तेरा या है ख़ता मेरी
मुझे बता दे ज़रा

[pre-chorus: atharvamusic & yaani karnawat]
मेरे फ़लक़ के नूर-नज़ारे भी
तेरे क़दमों के धूल से परे नहीं
मोहलत इस इश्क़ का कर दे फ़ना

[chorus: atharvamusic]
(सुन साँवरिया) सुन साँवरिया, कहाँ तू?
तेरी रीत मैं समझ ना पाऊँ
तेरी प्रीत का चरखा लिए बस
घूम-घूम-घूमता ही रहूँ

[non-lyrical vocals]

[verse 2: yaani karnawat]
तारे, सितारे सारे माँगे हैं तेरा पता
और आधे-अधूरे वादे लेके चल दिए हो कहाँ?
[pre-chorus: atharvamusic & yaani karnawat]
मेरे फ़लक़ के नूर-नज़ारे भी
तेरे क़दमों के धूल से परे नहीं
मोहलत इस इश्क़ का कर दे फ़ना

[refrain: yaani karnawat]
सुन साँवरिया, कहाँ तू?
तेरी रीत मैं समझ ना पाऊँ
तेरी प्रीत का चरखा लिए बस
घूम-घूम घूम—

[chorus: atharvamusic]
(सुन साँवरिया) सुन साँवरिया, कहाँ तू?
तेरी रीत मैं समझ ना पाऊँ
तेरी प्रीत का चरखा लिए बस
घूम-घूम-घूमता ही रहूँ

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...