letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de pyaar toh tha - abhiruchi singh

Loading...

[abhiruchi singh “pyaar toh tha” के बोल]

[verse 1]
वो हँसी याद है, याद हैं वो बातें
क्यूँ गुम हो गई बेवजह
दूर होके दोनों से, ख़ास है अभी भी
था जो तेरे मेरे दरमियाँ

[pre-chorus]
दोहराने लगा वक़्त कानों में मेरे
दोनों की थी जो भी ग़लतियाँ

[chorus]
प्यार तो था
पर प्यार है काफ़ी कहाँ
प्यार तो था लेकिन
है मगर काफ़ी कहाँ

[instrumental break]

[verse 2]
ना कोई गिले-शिकवे, ना ही तुमसे रूठे थे
फिर क्यूँ शिकायत तुमसे ये मन करे
कहते फ़ासले मुझसे, जा चुके हैं वो लम्हे
जिनको सम्भाले बैठे रहे
[pre-chorus]
अब फिसल रहे
रोक ले या छोड़ दे उन्हें

[chorus]
प्यार तो था
पर प्यार है काफ़ी कहाँ
प्यार तो था
पर प्यार ही काफ़ी कहाँ
प्यार तो था
पर प्यार है काफ़ी कहाँ
प्यार तो था लेकिन
प्यार है काफ़ी कहाँ

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...