letra de khwabon mein aana jaana - abhijeet
Loading...
ख़्वाबों में आना-जाना, यादों में यूँ मिल जाना
ख़्वाबों में आना-जाना, यादों में यूँ मिल जाना
जैसे कभी तुम गए ही नहीं
जैसे जुदा हम हुए नहीं
ख़्वाबों में आना-जाना, यादों में यूँ मिल जाना
जैसे कभी तुम गए ही नहीं
ख़ामोश लम्हें सुन रहे हैं आहटें जैसे तेरी
तन्हाइयों का सिलसिला ये तक रहा राहें तेरी
तू ना आए, पर सजाए बैठे हैं हम
ये उम्मीदें अपनी, सनम
तू ना आए, ये उम्मीदें
जीते हैं हम इनके दरमियाँ
महकी हुई वो शाम जिसमें खुल गया चर्चा तेरा, हाँ
बहकी हुई वो रात जिसमें खिल गया चेहरा तेरा
बेक़रारी बढ़ रही है, अब आओ ना
ज़िंदगी तुम चुराओ ना
बेक़रारी, ज़िंदगी तुम
कब तक करें एतबार?
ख़्वाबों में आना-जाना, यादों में यूँ मिल जाना
जैसे कभी तुम गए ही नहीं
जैसे जुदा हम हुए नहीं
letras aleatórias
- letra de eyes peeled - rotting out
- letra de why pianos break - open mike eagle
- letra de under the boardwalk (re-recorded) - the drifters
- letra de dziewczyno 2 remix - pablo novacci
- letra de thesis (full) - dom mclennon
- letra de naturāls - hospitāļu iela
- letra de neverna - aco pejović
- letra de ecstasy - track not found
- letra de young pimp - whiteboy
- letra de 고양이 (cat) - 넬 nell (kr)